रामपुर : कोर्ट पहुंचे आजम खान का छलका दर्द, बोले- ED-ABCD जो भी बुलाएगा हम जाएंगे
रामपुर, अमृत विचार। पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खां ने कहा कि ईडी-एबीसीडी जो भी बुलाएगा हम जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कुछ सरकारी लोगों पर भी मुकदमें होना चाहिए या सिर्फ विपक्ष के लोगों पर ही मुकदमें होते रहेंगे। कानून व्यवस्था की बाबत कहा कि डेढ़ सौ मुकदमें हैं तो यह है कानून व्यवस्था। …
रामपुर, अमृत विचार। पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खां ने कहा कि ईडी-एबीसीडी जो भी बुलाएगा हम जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कुछ सरकारी लोगों पर भी मुकदमें होना चाहिए या सिर्फ विपक्ष के लोगों पर ही मुकदमें होते रहेंगे। कानून व्यवस्था की बाबत कहा कि डेढ़ सौ मुकदमें हैं तो यह है कानून व्यवस्था।
मंगलवार की दोपहर पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खां कुछ मुकदमों में तारीख पर हाजिर होने के लिए एमपी एमएलए कोर्ट पहुंचे थे। लेकिन, जज के छुट्टी पर होने के कारण उन्हें अगली तारीख मिल गई। कोर्ट से बाहर आने के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए मोहम्मद आजम खां ने पूछताछ के लिए ईडी द्वारा बुलाए जाने के सवाल पर कहा कि उन्हें ईडी-एबीसीडी जो भी बुलाएगा जाएंगे।
उन्होंने सरकारी अधिकारियों को निशाने पर लेते हुए कहा कि कुछ मुकदमें सरकारी लोगों पर होना चाहिए क्या सारे मुकदमें हम पर होंगे सब अपोजीशन वालों पर ही होंगे। कानून व्यवस्था के सवाल पर कहा कि हम पर किए जो हैं डेढ़ सौ मुकदमें, है तो इतनी बड़ी कानून व्यवस्था और अपनी काली कार में बैठककर कोर्ट से चले गए।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: देश में पैक्स समितियों के माध्यम से विकास के द्वार खोलेगी केंद्र सरकार