स्वास्थ्य सेवाओं में 12वें पायदान पर पहुंचा रामपुर

स्वास्थ्य सेवाओं में 12वें पायदान पर पहुंचा रामपुर

रामपुर, अमृत विचार। अपना रामपुर स्वास्थ्य सेवाओं में उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में 12वें पायदान पर आ गया है। टीबी रोग के सफाए को चलाए जा रहे अभियान के अलावा घरों पर नवजात शिशुओं की देखभाल में रामपुर को 100 में से 100 अंक मिले हैं। प्रदेश हेल्थ डेस्क पर जारी 75 जिलों की …

रामपुर, अमृत विचार। अपना रामपुर स्वास्थ्य सेवाओं में उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में 12वें पायदान पर आ गया है। टीबी रोग के सफाए को चलाए जा रहे अभियान के अलावा घरों पर नवजात शिशुओं की देखभाल में रामपुर को 100 में से 100 अंक मिले हैं। प्रदेश हेल्थ डेस्क पर जारी 75 जिलों की स्वास्थ्य सेवाओं पर जारी रैंक में रामपुर 15वें पायदान से 12वें पायदान पर पहुंचा है।

रामपुर में वर्ष 2024 तक टीबी का सफाया करने का दावा किया जा रहा है। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. प्रदीप वार्ष्णेय बताते हैं कि रामपुर को 2024 से पहले टीबी मुक्त कराने के उद्देश्य से हमारी टीम कार्य कर रही है। घर-घर जाकर टीबी रोगियों की खोज की जा रही है जो टीबी रोगी मिल रहे हैं, उन्हें घर पर ही टीबी की दवाई खिलवाई जा रही है। डीसीपीएम प्रभात कुमार और अर्बन हेल्थ कंसल्टेंट मोहम्मद अनादिल ने बताया कि आशा द्वारा गृह आधारित नवजात शिशु के देखभाल कर रही है।

जिसके चलते जनपद में नवजात शिशुओं की मृत्यु दर में काफी कमी आई है। नवजात शिशुओं की मृत्यु दर घटने से रामपुर को 100 में से 100 अंक मिले हैं। आशा प्रशिक्षक डा. कुलदीप चौहान ने कहा कि आशाओं को नवजात शिशु की देखभाल कैसे करें इसका उचित प्रशिक्षण दिया गया। आशाओं द्वारा चिकित्सीय ढंग से नवजात शिशुओं की देखभाल करने से नवजात शिशुओं की मृत्यु दर में कमी आई है। डीपीएम अंकित शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में टीबी कार्यक्रम, एचबीएनसी, में अव्वल होने के साथ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और कोविड वेक्सिनेशन में भी काफी सुधार किया गया है। सभी एमओआईसी के साथ-साथ एनजीओ का काफी सहयोग मिला है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित स्वास्थ्य सेवाओं को हमारे स्वास्थ्यकर्मी समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। स्वास्थ्य सेवाओं में रामपुर को नंबर वन बनाने के लिए हर क्षेत्र में काम कराया जा रहा है। डा. मनोज शुक्ला, एसीएमओ जिला अस्पताल रामपुर

ताजा समाचार