राफेल नडाल ने मैराथन क्वार्टर फाइनल में नोवाक जोकोविच को हराया
पेरिस। स्पेन के राफेल नडाल ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में चल रहे फ्रेंच ओपन में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को क्वार्टरफाइनल में हराते हुए अपने 15वें सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। फिलिप चेट्रीर कोर्ट में बुधवार देर रात को चार घंटे 12 मिनट चले मुकाबले में नडाल ने जोकोविच को …
पेरिस। स्पेन के राफेल नडाल ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में चल रहे फ्रेंच ओपन में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को क्वार्टरफाइनल में हराते हुए अपने 15वें सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। फिलिप चेट्रीर कोर्ट में बुधवार देर रात को चार घंटे 12 मिनट चले मुकाबले में नडाल ने जोकोविच को 6-2, 4-6, 6-2, 7-6 (4) से मात दी। मैच में नडाल एक सेट और डबल ब्रेक से आगे चल रहे थे।
जोकोविच ने वापसी करते हुए दूसरा सेट अपने नाम किया, लेकिन विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी नडाल ने त्तीसरे और चौथे सेट में अपना वर्चस्व दिखाते हुए उन्हें मात दे दी। नडाल ने तीसरा और चौथा सेट 6-2, 7-6(4) से जीता। मैच के पहले सेट में नडाल और जोकोविच दोनों ने ही अच्छी शुरुआत की लेकिन नडाल ने लंबी रैलियों में संयम दिखाते हुए इसे 6-2 से जीता।
नडाल ने 10 मिनट के ओपनिंग गेम में सर्व शुरू करते हुए पहला पॉइंट हासिल किया, फिर दो लगातार ब्रेक पॉइंट बचाते हुए बढ़त को 3-1 कर लिया। 6-2 पर खत्म हुए सेट की स्कोरलाइन भले ही एकतरफ़ा रही हो लेकिन सभी रैलियों में दोनों खिलाड़ियों ने अपनी जान झोंक दी। दूसरे सेट में जोकोविच ने दोहरे ब्रेक डाउन से वापसी करते हुए रोमांचक सेट में आखिरी सात में से छह सेट जीतते हुए नडाल को 6-4 से शिकस्त दी।
शुरुआती सेट की तरह ही, नडाल ने दूसरे सेट की शुरुआत भी ओपनिंग गेम में सर्विस के महत्वपूर्ण ब्रेक के साथ की। जोकोविच के 13 मिनट से अधिक समय तक बचे रहने के बाद, नडाल ने मैच पर नियंत्रण पाने के लिए खेल का अपना सातवां ब्रेक पॉइंट लिया। नडाल के 3-0 की बढ़त हासिल करने के बाद जोकोविच ने गियर बदला और नडाल की गलतियों का फायदा उठाते हुए मैच को 3-3 पर ला खड़ा किया।
अंतत:, जोकोविच ने अंतिम सात गेम में से छह जीतते हुए यह सेट 6-4 से अपने नाम किया। नडाल ने तीसरे सेट की शुरुआत भी ब्रेक से करते हुए जोकोविच पर दबाव बनाया। 3-1 पर पहुंचने के लिये नडाल ने ब्रेक पॉइंट के लिये संघर्ष किया, लेकिन इसके बाद उन्होंने मैच को अपने शिकंजे में कस कर उसे तेज़ी से समाप्त कर दिया। चौथा सेट रोमांचक भिड़ंत के बाद टाई ब्रेक तक गया। नडाल ने टाइब्रेक को 7-4 से जीतते हुए इस सेट में भी जोकोविच को शिकस्त दी और सेमीफाइनल में कदम रखा।
चार घंटे से ज़्यादा चले मुकाबले में जीत के बाद नडाल का सेमीफाइनल में जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव से मुकाबला होगा जो नडाल के हमवतन कार्लोस एल्काराज़ को क्वार्टरफाइनल में हराकर इस स्टेज तक आये हैं। ज़्वेरेव ने एल्काराज़ को तीन घंटे 18 मिनट चले मुक़ाबले में 6-4, 6-4, 4-6, 7-6(7) से शिकस्त दी । हार के बाद जोकोविच ने कहा, “महत्वपूर्ण क्षणों में वह बेहतर खिलाड़ी साबित हुए। उन्होंने दिखाया कि वह एक चैम्पियन क्यों हैं। वहां मानसिक रूप से मज़बूत रहना और मैच को इस तरह ख़त्म करना तारीफ के काबिल है।
उन्हें और उनकी टीम को बधाई, कोई शक नहीं कि वह इसके हक़दार हैं।” नडाल ने कहा, “यह रात मेरे लिये बहुत भावुक करने वाली रही है। मैं इस तरह के मुकाबलों के लिये ही अब तक टेनिस खेल रहा हूं।” उन्होंने कहा, “यह सिर्फ़ एक क्वार्टरफाइनल मैच है। मैं अभी कुछ जीता नहीं हूं। मैंने सिर्फ अपने आप को दो दिन बाद कोर्ट पर लौटने का मौक़ा दिया है। रौलां गैरो में एक और सेमीफाइनल खेलना मेरे लिये बहुत मायने रखता है।”