रायबरेली: अली मियां अस्पताल का ताला तोड़कर चोर उठा ले गए दवाएं और सामान

रायबरेली: अली मियां अस्पताल का ताला तोड़कर चोर उठा ले गए दवाएं और सामान

रायबरेली। मरहूम मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना अली मियां नदवी की स्मृति में संचालित अस्पताल का चोरों ने ताला तोड़ डाला है। चोर अस्पताल से हजारों रुपए कीमत की दवाएं और अन्य सामान उठा ले गए है। शहर के किला बाजार चौकी क्षेत्र में मुस्लिम धर्म गुरु रहे मौलाना अली मियां की याद में एक अस्पताल …

रायबरेली। मरहूम मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना अली मियां नदवी की स्मृति में संचालित अस्पताल का चोरों ने ताला तोड़ डाला है। चोर अस्पताल से हजारों रुपए कीमत की दवाएं और अन्य सामान उठा ले गए है। शहर के किला बाजार चौकी क्षेत्र में मुस्लिम धर्म गुरु रहे मौलाना अली मियां की याद में एक अस्पताल संचालित है। इस अस्पताल में गरीबों का मुफ्त इलाज किया जाता है।

सोमवार की रात चोरों ने अस्पताल का ताला तोड़ डाला और अस्पताल के अंदर रखी कीमती दवाएं और कुछ अन्य सामान उठा ले गए हैं। मंगलवार की सुबह करीब दस बजे अस्पताल के डाक्टर सलीम खान अस्पताल खोलने पहुंचे तो ताला खुला देखकर दंग रह गए। उसके बाद उन्होंने घटना की लिखित सूचना शहर कोतवाली में दी है।

चिकित्सक ने बताया कि चोर करीब दस हजार का सामान और दवाएं उठा ले गए है। उनका कहना है कि दवाओं की चोरी से साबित होता है कि इस घटना में कोई दवाओं का जानकार व्यक्ति शामिल है।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: शहर में हो रहीं चोरियों में बच्चों का हाथ! आखिर किसके इशारे पर हो रहा है मासूम बचपन से खिलवाड़?