रायबरेली : आईटीआई कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर किया प्रदर्शन, जानें क्या हैं उनकी मांगे

रायबरेली : आईटीआई  कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर किया प्रदर्शन, जानें क्या हैं उनकी मांगे

रायबरेली, अमृत विचार । उत्तर प्रदेश औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ के आवाहन पर सोमवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊंचाहार के कर्मचारियों ने काला फीता बांध कर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया है। कर्मचारियों की मांग है कि वर्ष-2016 मे नियुक्त अनुदेशकों की अवरुद्ध हुई वार्षिक वेतनवृद्धि का अवमुक्त कराया जाए। अनुदेशक संवर्ग …

रायबरेली, अमृत विचार । उत्तर प्रदेश औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ के आवाहन पर सोमवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊंचाहार के कर्मचारियों ने काला फीता बांध कर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया है।

कर्मचारियों की मांग है कि वर्ष-2016 मे नियुक्त अनुदेशकों की अवरुद्ध हुई वार्षिक वेतनवृद्धि का अवमुक्त कराया जाए। अनुदेशक संवर्ग के बहुत से कार्मिकों का स्थानांतरण नही किया गया है। समयावधि बढाते हुए शासनादेश से आच्छदित हो रहे जरुरतमंद कार्मिकों का स्थानांतरण किया जाए।अनुदेशक से कार्यदेशक के पद पर पदोन्नति प्रदान कराया जाए। कार्यदेशक से प्रधानाचार्य श्रेणी-02 के पद पर पदोन्नति प्रदान कराया जाए।“समान कार्य, समान वेतन” के आधार पर अतिथि वक्ताओं का मानदेय निर्धारण कराया जाए।वर्ष-2016 मे नियुक्त अनुदेशकों को सम्मिलित करते हुए अनुदेशकों की वरिष्ठता सूची ज़ारी कराया जाए। रिक्त स्थाई पदों के सापेक्ष अनुदेशकों का स्थायीकरण कराया जाए।विभाग मे कार्यरत महिला कार्मिकों को मातृत्व लाभ स्वीकृत किया जाए।

अखिल भारतीय प्रयोगात्मक परीक्षा मे पर्यवेक्षक ड्युटी तथा सीबीटी परीक्षा मे कक्ष निरीक्षक के रूप मे तैनात कार्मिकों के पारिश्रमिक का भुगतान कराया जाना। इस मौके पर भगवान सिंह यादव, विवेक कुमार, विकाश यादव, राकेश कुमार,अनिरुध बनर्जी, उमा त्रिवेदी, वर्तिका वर्मा, शोभा, प्रमोद , अंकित कुमार मौर्य, मुबश्शिर अली सिद्दीकी, प्रज्ञायुग प्रकाश, अर्चना मौर्या तथा प्रीति गौरव आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें –Commonwealth Games 2022 : बैडमिंटन में भारत की गोल्डन हैट्रिक, सात्विक-चिराग ने पुरुष डबल्स में जीता गोल्ड