रायबरेली: नहर की पटरी पर मिला युवती का शव, पुलिस कर रही जांच

रायबरेली। ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में युवती की गला रेतकर हत्या करके शव को नहर की पटरी के नीचे फेंक दिया गया है। युवती की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। मामला क्षेत्र के गांव नारायणपुर और सरपतहा के मध्य का हैं। शारदा सहायक नहर की पटरी की झाड़ियों में …
रायबरेली। ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में युवती की गला रेतकर हत्या करके शव को नहर की पटरी के नीचे फेंक दिया गया है। युवती की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
मामला क्षेत्र के गांव नारायणपुर और सरपतहा के मध्य का हैं। शारदा सहायक नहर की पटरी की झाड़ियों में शव फेंका गया था। इस नहर की पटरियों के किनारे बड़ी बड़ी झाड़ियां है। जहां लोगो का बहुत कम आना जाना रहता है। बुधवार की सुबह जब गांव के लोग नहर की तरफ गए तो झाड़ी में महिला का शव देखकर सनसनी फ़ैल गई।
महिला का शव मिलने की खबर फैलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को झाड़ी से बाहर निकाला है। महिला की किसी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है।
मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्यों को संकलित किया है। युवती की पहचान नहीं हो पाई है। सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि महिला की हत्या की गई है। शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा जा रहा है। घटना की जांच जारी है।