रायबरेली: सफाई कर्मी की पिटाई से नाराज चतुर्थ श्रेणी कर्मियों ने की हड़ताल

रायबरेली। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में तैनात सफाई कर्मी की पिटाई से नाराज चतुर्थश्रेणी कर्मचारी काम पर वापस नहीं लौटे। पूरा दिन अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी कर्मी और सफाई कर्मी हड़ताल पर बैठे रहे। इस कारण मरीज अस्पताल में फैली गंदगी के बीच ही उपचार कराने को मजबूर रहे। उल्लेखनीय है कि सामुदायिक …
रायबरेली। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में तैनात सफाई कर्मी की पिटाई से नाराज चतुर्थश्रेणी कर्मचारी काम पर वापस नहीं लौटे। पूरा दिन अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी कर्मी और सफाई कर्मी हड़ताल पर बैठे रहे। इस कारण मरीज अस्पताल में फैली गंदगी के बीच ही उपचार कराने को मजबूर रहे।
उल्लेखनीय है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में तैनात सफाई कर्मी अनिल की गुरुवार को सीएचसी अधीक्षक राजेश गौतम ने पिटाई कर दी थी। अनिल का आरोप था कि अधीक्षक उस पर अपने आवास में साफ-सफाई का दबाव बना रहे थे। मना करने पर अधीक्षक ने चिकित्सकों के सामने ही उसकी पिटाई कर दी।
जब इस बात की जानकारी उसके साथियों को हुई तो शुक्रवार को अस्पताल खुलते ही चतुर्थश्रेणी राज्य कर्मचारी संघ रायबरेली के बैनर तले सभी चतुर्थश्रेणी कर्मचारी हड़ताल पर चले गए थे। जिले से भी कर्मचारी नेता अस्पताल पहुंचे थे।
पढ़ें: रायबरेली: पुरानी सड़क बंद होने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
उनका कहना था कि जब तक सीएचसी अधीक्षक राजेश गौतम को लालगंज अस्पताल से स्थानांतरित नहीं किया जाता, वह धरना प्रदर्शन समाप्त नहीं करेंगे। उपजिलाधिकारी विजय कुमार ने उन्हें समझाने का प्रयास भी किया था, लेकिन वह अपनी मांगों को लेकर दूसरे दिन भी अड़े रहे।
रायबरेलीः सड़क हादसे में घायल युवक की अस्पताल में मौत
डीसीएफ व लोडर के बीच हुई टक्कर में घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। बीती 10 दिसंबर को जनता बाजार के निकट हिरन को बचाने में लोडर व डीसीएम के मध्य टक्कर हो गई थी। जिसमें हिरन व लोडर चालक गोरेलाल की मौत हो गई थी। लगभग एक दर्जन लोगों को चोटे आई थी। इसी दुर्घटना में घायल रामबाबू 35 पुत्र छेदीलाल निवासी मोहद्दीनपुर थाना हुसेनगंज जिला फतेहपुर का उपचार कानपुर के एक अस्पताल में चल रहा था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।परिजन शव लेकर लालगंज कोतवाली पहुंचे तो कोतवाल राजेश सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उसकी मौत पर पत्नी केवलपति आदि का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक दो पुत्र मनोज व राहुल समेत तीन पुत्रियों आशा,ऊषा व पारूल का पिता था। और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें….