कासगंज पुलिस पर उठे सवाल, आखिर साढ़े 5 फीट लंबे अल्ताफ ने कैसे लगा ली फांसी?

कासगंज पुलिस पर उठे सवाल, आखिर साढ़े 5 फीट लंबे अल्ताफ ने कैसे लगा ली फांसी?

कासगंज। कासगंज पुलिस हिरासत में अल्ताफ की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जिसमें सवाल यह खड़ा हो रहा है कि आखिर अल्ताफ की मौत कैसे हुई? और दूसरी ओर पुलिस अल्ताफ के आत्महत्या करने की बात कह रही है। लेकिन मृतक के परिजन मानने को तैयार नहीं है और बार-बार कह रहे …

कासगंज। कासगंज पुलिस हिरासत में अल्ताफ की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जिसमें सवाल यह खड़ा हो रहा है कि आखिर अल्ताफ की मौत कैसे हुई? और दूसरी ओर पुलिस अल्ताफ के आत्महत्या करने की बात कह रही है। लेकिन मृतक के परिजन मानने को तैयार नहीं है और बार-बार कह रहे हैं कि अल्ताफ का हत्या हुई है। इसके अलावा पुलिस के मुताबिक, कासगंज थाने के शौचालय में लगे करीब ढाई फीट ऊंचे नल से लटककर अल्ताफ ने फांसी लगा ली थी। वहीं, कप्तान रोहन प्रमोद बोत्रे ने अल्ताफ की आत्महत्या की जो कहानी बताई है वो किसी के गले से नीचे नहीं उतर रही। पुलिस की ओर से दावा किया जा रहा है कि अल्ताफ ने अपने जैकेट की डोरी से ही फांसी लगाई है।

यह है पूरा मामला…

बता दें कि मृतक जिस घर में टाइलें लगाई थीं, उस घर की एक नाबालिग लड़की के अगवा होने की शिकायत लड़की के परिवारवालों ने कासगंज कोतवाली में दर्ज कराई थी। शिकायत में अल्ताफ नाम दिया गया था। वहीं, 8 नवंबर को पूछताछ के लिए अल्ताफ को थाने लाया गया। इस दौरान लड़की के पिता और भाई भी मौजूद थे। जिसके बाद 9 नवंबर को अल्ताफ की मौत की खबर आई। मामले में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल एक नहीं कई खड़े हो रहे हैं। पुलिस का दावा है कि अल्ताफ पर किडनैपिंग का केस है, लेकिन मृतक के परिजनों ने उसे बेकसूर बताया है। इन सब सवालों की वजह से अल्ताफ की मौत एक पहेली सी बन गई है। जानकारी अनुसार मामले में पांच पुलिसवालों को सस्पेंड किया जा चुका है अब तक। वहीं, मामले की विभागीय जांच ASP को सौंपी गई है और SDM मजिस्ट्रेट इसकी जांच करेंगे।

वहीं बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने इस मामले पर दुख व्यक्त करते हुए राज्य सरकार से इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है।