पंजाब: जहां फंसा था पीएम का काफिला, वहां से 50 किलोमीटर दूर सतलुज नदी में मिली संदिग्ध नाव

पंजाब: जहां फंसा था पीएम का काफिला, वहां से 50 किलोमीटर दूर सतलुज नदी में मिली संदिग्ध नाव

चंडीगढ़। पंजाब के फिरोजपुर में जिस जगह पर पीएम का काफिला फंसा था वहां से 50 किलोमीटर की दूरी पर सुरक्षा बला को सतलुज नदी में एक संदिग्ध नाव मिली है। मगर यह नाव यहां कैसे पहुंची, इसे यहां तक कौन लेकर आया इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। जानकारी …

चंडीगढ़। पंजाब के फिरोजपुर में जिस जगह पर पीएम का काफिला फंसा था वहां से 50 किलोमीटर की दूरी पर सुरक्षा बला को सतलुज नदी में एक संदिग्ध नाव मिली है। मगर यह नाव यहां कैसे पहुंची, इसे यहां तक कौन लेकर आया इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। जानकारी के मुताबिक यह नाव सुरक्षाबलों को बीओपी टीटी मल के पास बरामद हुई है। हालांकि नाव पूरी तरह से खाली बताई जा रही है। मगर सवाल यह है कि यह नाव यहां तक पहुंची कैसे?

सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट पर
बताया जा रहा है कि जब सतलुज नदी में संदिग्ध नाव मिलने की पुष्टि हुई तो सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई। चर्चा है कि सतलुज में मिलने वाली यह संदिग्ध नाव पाकिस्तान से आई है। मगर अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है, इस मामले में भी जांच पड़ताल की जा रही है। जांच में पता लगाया जा रहा है कि यदि यह नाव किसी मकसद से यहां पहुंचाई गई है तो इसके पीछे क्या साजिश थी?

वहीं दूसरी तरफ गुरुवार को पंजाब के फिरोजपुर में आई गृह मंत्रालय की टीम ने पंजाब के DGP समेत उन तमाम अधिकारियों से पूछताछ की जो कि प्रधानमंत्री के दौरे में ड्यूटी पर तैनात थे। यहां तक कि फिरोजपुर कंट्रोल रूम में VIP ड्यूटी को मॉनिटर करने वाले अधिकारी से भी टीम ने पूछताछ की गई। गृह मंत्रालय की टीम ने चार जिलों के एसएसपी समेत ड्यूटी मजिस्ट्रेट डिप्टी कमिश्नर ADGP दो आईजी और एक डीआईजी से भी पूछताछ की है।