फिल्म ‘थैंक गॉड’ को लेकर विरोध, कायस्थ समाज ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

बरेली,अमृत विचार। बालीबुड फ़िल्म थैंक गॉड में हिन्दू देवता भगवान श्री चित्रगुप्त के अपमान व आपत्तिजनक चित्रण के विरोध में कायस्थ समाज मे रोष व्याप्त है, जिसको लेकर सोमवार काे कायस्थ समाज के लोग अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवाहन पर बॉलीवुड फिल्म बैंक गॉड का विरोध किया है। साथ ही …

बरेली,अमृत विचार। बालीबुड फ़िल्म थैंक गॉड में हिन्दू देवता भगवान श्री चित्रगुप्त के अपमान व आपत्तिजनक चित्रण के विरोध में कायस्थ समाज मे रोष व्याप्त है, जिसको लेकर सोमवार काे कायस्थ समाज के लोग अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवाहन पर बॉलीवुड फिल्म बैंक गॉड का विरोध किया है। साथ ही महासभा के अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ बरेली मंडल की ओर से  राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा।

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा पदाधिकारियों ने बताया कि फिल्म में अभिनेता अजय देवगन हिंदुओं के पाप-पुण्य का लेखा रखने वाले भगवान श्री चित्रगुप्त महाराज का अश्लील रूप में चित्रण किया है, जो कि श्री चित्रगुप्त महाराज का अपमान है। फिल्म के निर्माता, निर्देशक एवं अभिनेता के इस कृत्य से समस्त कायस्थ समाज व हिंदू जाति में रोष व्याप्त है। फिल्म के जरिए हिंदु समाज की धार्मिक आस्था को भारी ठेस पहुँची है। अत: कायस्थ समाज फिल्म थैंक गॉड को बैन करके उसके प्रदर्शन को रोकने की मांग करता है। तथा फिल्म के निर्माता, निर्देशक एवं अभिनेता द्वारा अपने इस कृत्य के लिए कायस्थ समाज से माफ़ी मांगने की मांग करता है।

यही नहीं यह फिल्म के प्रसारित होने से रोका जाए अन्यथा कायस्थ समाज द्वारा बॉलीवुड का बहिष्कार करके उग्र विरोध किया जाएगा। इसके साथ ही बॉलीवुड के निर्माता, निर्देशक एवं अभिनेता को यह चेतावनी दी जाती है कि भविष्य में हिन्दू देवी-देवताओ आस्था की मर्यादा को ध्यान में रखकर फ़िल्में बनाई जायें अन्यथा बॉलीवुड का पूर्ण बहिष्कार किया जायेगा।इस मौके पर जिलाध्यक्ष धनञ्जय सक्सेना, डा० अशू दीपक सक्सेना (मंडल अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ) एवं समस्त पदाधिकारी अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:-बरेली: उर्स-ए-रजवी के मौके पर फरमान मियां की ओर से गरीबों के कराए जाएंगे मुफ्त ऑपरेशन

ताजा समाचार

लखनऊ : दो युवकों को रौंदने वाले केजीएमयू के डॉक्टर पर गैर इरादतन हत्या की प्राथमिकी
Avanish Dixit: कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष की मुश्किलें हो रही कम...अब इस मामले में भी मिली जमानत
चार माह की बच्ची को गन प्वाइंट पर लेकर दंपति को लूटा : बाइक पर सवार होकर आए थे तीन बदमाश, रास्ता पूछने के बहाने रोका
मुरादाबाद : नाराज पत्नी को लेने मायके पहुंचे पति को पीटा, गंभीर रूप से घायल 
बदायूं: रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी; शहर में धूमधाम से निकली राम बारात, शहरवासी बने बाराती
संभल: प्रेमी युगल की हत्या में दोषी पुत्री के पिता को मिला आजीवन कारावास