दीपोत्सव की तैयारियां : मुख्यमंत्री पहुंचे अयोध्या, थोड़ी ही देर में करेंगे समीक्षा बैठक
अमृत विचार, अयोध्या। 23 अक्टूबर को राम की पैड़ी पर होने वाले दीपोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच चुके हैं। रामकथा पार्क में हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद वह जनप्रतिनिधियों के साथ सीधा साकेत महाविद्यालय पहुंचे। वहां बन रहे हैलीपैड का उन्होंने निरीक्षण किया। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी …
अमृत विचार, अयोध्या। 23 अक्टूबर को राम की पैड़ी पर होने वाले दीपोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच चुके हैं। रामकथा पार्क में हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद वह जनप्रतिनिधियों के साथ सीधा साकेत महाविद्यालय पहुंचे। वहां बन रहे हैलीपैड का उन्होंने निरीक्षण किया।
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज सदन पहुंचे। अयोध्या राजा विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र से मुलाकात कर रहे हैं। दीपोत्सव के दौरान विदेशी मेहमानों के स्वागत और सह भोज के लिए उनसे राय मशविरा लिया जा रहा है।
दक्षिण कोरिया के प्रथम नागरिक को भी दीपोत्सव के लिए निमंत्रण भेजा गया है। दक्षिण कोरिया से अयोध्या राज परिवार का पुराना नाता रहा है। कुछ ही देर बाद सीएम दीपोत्सव को लेकर समीक्षा बैठक भी करेंगे।
मुख्यमंत्री का स्वागत करने वालों में सांसद लल्लू सिंह, मेयर ऋषिकेश उपाध्याय, बीकापुर विधायक अमित सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र व अवधेश पांडेय बादल सहित अन्य नेता व अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:- दीपोत्सव की तैयारियां : अयोध्या में दिनभर बजते रहे हूटर, दौड़ते रहे अधिकारी