बरेली: 20 करोड़ रुपये से एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की तैयारी
बरेली, अमृत विचार। बरेली एयरपोर्ट केंद्र सरकार की उड़े देश का आम नागरिक ‘उड़ान’ योजना के तहत बनाया गया है इसलिए इसके एप्रेन छोटे हैं और सिर्फ एटीआर हवाईजहाज ही खड़े हो सकते हैं। अब इंडिगो ने मुंबई और बेंगलुरू के लिए फ्लाइट शुरू कर दी, लेकिन इंडिगो को एयरफोर्स का एप्रेन प्रयोग करने के …
बरेली, अमृत विचार। बरेली एयरपोर्ट केंद्र सरकार की उड़े देश का आम नागरिक ‘उड़ान’ योजना के तहत बनाया गया है इसलिए इसके एप्रेन छोटे हैं और सिर्फ एटीआर हवाईजहाज ही खड़े हो सकते हैं। अब इंडिगो ने मुंबई और बेंगलुरू के लिए फ्लाइट शुरू कर दी, लेकिन इंडिगो को एयरफोर्स का एप्रेन प्रयोग करने के लिए कई स्तर पर अनुमति लेनी पड़ी। भविष्य में सभी उड़ानें एयरपोर्ट के एप्रेनों से ही शुरू हों, इसके लिए एयरपोर्ट का विस्तारीकरण किया जाएगा।
जल्द 20 करोड़ रुपये जारी होंगे। वर्चुअल कार्यक्रम में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सिविल एन्क्लेव निर्माण के लिए 90 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए थे जिसमें से 70 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए। अब एयरपोर्ट विस्तारीकरण की जरूरत है। इसलिए जल्द 20 करोड़ रुपये जारी किये जाएंगे। बता दें कि एयरपोर्ट पर छोटे-बड़े दो टर्मिनल बने हैं। इसके साथ ही दो एटीआर खड़े करने के लिए एप्रेन बने हैं।
डीएम को नहीं मिला मंच, कार्यक्रम स्थल पर खड़े रहे
जिलाधिकारी नितीश कुमार को भी इंडिगो की ओर से बतौर अतिथि बुलाया गया लेकिन मंच पर डीएम को भी स्थान नहीं मिला। एयरपोर्ट के टर्मिनल के अंदर आयोजित कार्यक्रम में मंच पर सिर्फ कुसियां डाली गयी थीं। जिन पर जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, मेयर डा. उमेश गौतम, नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’, विधायक बहोरन लाल, विधायक प्रोफेसर श्यामबिहारी लाल और शहर विधायक डा. अरुण कुमार बैठे थे। कुर्सी न होने पर डीएम मंच के नजदीक काफी देर तक खड़े रहे।
इंडिगो के कार्यक्रम में दिखी राजनीति की झलक
इंडिगो के कार्यक्रम में राजनीति की झलक दिखी। जिस तरह से जनप्रतिनिधियों को बुलाया गया, उससे लग रहा है कि जिसने भी जनप्रतिनिधियों के नाम इंडिगो को बताए, उसने भेदभाव किया। तीन विधायकों को इंडिगो की ओर से निमंत्रण ही नहीं पहुंचा। प्रशासन ने अपनी बचाने के लिए उन्हें बुधवार शाम को कॉल करते निमंत्रण दिया था। गुरुवार को कार्यक्रम में इसकी खूब चर्चा भी होती रही।
मीडिया को गैलरी में बैठाकर लगा दिया ताला, जतायी नाराजगी
वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान कुर्सियों पर बैठे मीडिया कर्मी चहलकदमी न कर सकें। इसके लिए इंडिगो की टीम के मेंबरों ने लॉबी में स्टीपगेट में ताला लगा दिया। स्टीप पाइप की ऊंचाई ज्यादा थी इसलिए कोई कूद भी नहीं सकता था। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद भी ताला नहीं खोला गया तो मीडिया कर्मियों ने नाराजगी जतायी और इंडिगो के मेंबरों से नोकझोंक भी हुई।
बरेली: नाम नहीं लेने पर भड़के विधायक श्याम बिहारी, बोले-इंडिगो को तमीज नहीं (amritvichar.com)