प्रयागराज हिंसा मामला: AIMIM और सपा नेताओं की संपत्ति होगी कुर्क, सभी आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

प्रयागराज हिंसा मामला: AIMIM और सपा नेताओं की संपत्ति होगी कुर्क, सभी आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज में 10 जून को जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा के मामले में आरोपी बनाए गए ऑल इंडिया मजलिस ए मुस्लिमीन (AIMIM) और समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेताओं की संपत्ति कुर्क की जाएगी। प्रयागराज पुलिस ने इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी है। बतादें कि AIMIM जिला अध्यक्ष शाह आलम, …

प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज में 10 जून को जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा के मामले में आरोपी बनाए गए ऑल इंडिया मजलिस ए मुस्लिमीन (AIMIM) और समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेताओं की संपत्ति कुर्क की जाएगी। प्रयागराज पुलिस ने इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी है।

बतादें कि AIMIM जिला अध्यक्ष शाह आलम, सपा पार्षद फजल खां, जीशान रहमानी, उमर खालिद और आशीष मित्तल की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी की जा रही है। इन सभी पर हिंसा भड़काने का आरोप है।

प्रयागराज में भड़की हिंसा पर योगी सरकार सख्त हो गई है। जिसके बाद अब सभी आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने का फरमान जारी हुआ है। मामले को लकेर पुलिस का कहना हैं कि समाजवादी पार्टी, AIMIM के नेताओं की संपत्ति कुर्क की जाएगी। बतादें कि इन सभी आरोपियों के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट भी जारी है।

हिंसा भड़काने वाले सभी आरोपी जो सभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं और इनके खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंटी जारी है। आरोपीयों का फरार होने की वजह से पुलिस ने इनकी संपत्ति कुर्क करने का फैसला किया है।

आपको बतादें कि इससे पहले अटाला हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद पंप को देवरिया जेल में शिफ्ट कर दिया गया। इसके अलावा 9 अन्य आरोपियों की भी जेल बदली गई थी।

पुलिस ने इनको अलग जनपदों की जेल में भेजा था। मामले को लेकर  एसएसपी अजय कुमार का कहना हैं कि ये आरोपी जेल में रहकर गड़बड़ी फैला सकते थे इसलिए इनको अन्य जनपदों में शिफ्ट किया गया है।

भड़की हिंसा 10 जून को शहर के अटाला इलाके में हुए बवाल और पथराव के मामले में पुलिस अब तक 97 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इनमें से 10 बंदियों को दूसरे जनपदों की जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। इनमें बड़ी मस्जिद का इमाम भी शामिल है।

पढ़ें-प्रयागराज हिंसा: कोर्ट ने 10 और पत्थरबाजों की जमानत अर्जी की खारिज, कहा- अपराध गंभीर प्रकृति के हैं