ठीक से हिजाब न पहनने पर पुलिस ने दी खौफनाक सजा, थम गई 22 साल की महसा की सांसें

तेहरान। ईरान में ठीक से हिजाब न पहनने पर हिरासत में ली गई एक 22-वर्षीय युवती महसा अमिनी की एक अस्पताल में मौत हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि उसे पुलिस वैन में पीटा गया। ऐक्ट्रेस लियाह रेमिनी ने युवती की तस्वीरें ट्वीट कर लिखा कि उसकी मां ने कहा- दुनिया को पता चले …

तेहरान। ईरान में ठीक से हिजाब न पहनने पर हिरासत में ली गई एक 22-वर्षीय युवती महसा अमिनी की एक अस्पताल में मौत हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि उसे पुलिस वैन में पीटा गया। ऐक्ट्रेस लियाह रेमिनी ने युवती की तस्वीरें ट्वीट कर लिखा कि उसकी मां ने कहा- दुनिया को पता चले कि उन्होंने मेरी बेटी को मार डाला।

 

क्या है मामला ?
ईरान में एक युवती की पुलिस हिरासत में मौत हो गई। पुलिस ने उसे हिजाब नहीं पहनने के लिए गिरफ्तार किया था। ईरान की मीडिया और मृतक के परिवार ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है। यह मामला 13 सितंबर का है। 22 साल की महसा अमिनी अपने परिवार से मिलने तेहरान आई थी। बताया जा रहा है कि उसने हिजाब नहीं पहना था। पुलिस ने तुरंत महसा को गिरफ्तार कर लिया।

कहा जा रहा है कि अमिनी की पुलिस ने पिटाई की जिसके बाद वे कोमा में चली गई और (गिरफ्तारी के तीन दिन बाद, यानी 16 सितंबर को ) शुक्रवार को उसने दम तोड़ दिया। ईरानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिनी गिरफ्तारी के कुछ घंटे बाद ही कोमा में चली गई थी। उसे अस्पताल ले जाया गया। परिवार का कहना है कि महसा को कोई बीमारी नहीं थी। उसकी हेल्थ बिल्कुल ठीक थी। हालांकि, उसकी मौत सस्पीशियस (संदिग्ध) बताई जा रही है।

रिपोर्ट्स में कहा गया कि महसा के पुलिस स्टेशन पहुंचने और अस्पताल जाने के बीच क्या हुआ यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।एमनेस्टी इंटरनेशनल ने कहा, जिन परिस्थितियों में 22 वर्षीय युवती महसा अमिनी की हिरासत में संदिग्ध मौत हुई, जिसमें यातना और हिरासत में अन्य दुर्व्यवहार के आरोप शामिल हैं और इसकी आपराधिक जांच होनी चाहिए। ईरान में अमेरिकी राजदूत रॉबर्ट मैले ने महसा की मौत की जांच की मांग की है और कहा है कि इस तरह के अत्याचारों को रोकना चाहिए तथा दोषी अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए। वहीं पुलिस ने मारपीट के आरोपों का खंडन किया है।

ये भी पढ़ें : मछुआरे को समुद्र की गहराई में मिली दुर्लभ शार्क, मछली की आंखें देख हो जाएंगे हैरान