पीलीभीत: सड़क हादसों में कोटेदार समेत दो की मौत

पीलीभीत: सड़क हादसों में कोटेदार समेत दो की मौत

पीलीभीत, अमृत विचार। वाहनों की तेज रफ्तार ने दो और जान ले ली। अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में कोटेदार समेत दो लोगों की जान चली गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसकी सूचना मिलने पर पहुंची जहानाबाद पुलिस ने पंचनामा भरकर दोनों के शव पोस्टमार्टम को भेज दिए। अपनों की …

पीलीभीत, अमृत विचार। वाहनों की तेज रफ्तार ने दो और जान ले ली। अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में कोटेदार समेत दो लोगों की जान चली गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसकी सूचना मिलने पर पहुंची जहानाबाद पुलिस ने पंचनामा भरकर दोनों के शव पोस्टमार्टम को भेज दिए। अपनों की मौत के बाद परिवार में चीख पुकार मची रही।

पहला हादसा दलेलगंज गांव के नजदीक हुआ। जहानाबाद थाना क्षेत्र के नवादा श्यामपुर के रहने वाले 40 वर्षीय हरवंश कुमार पुत्र चिंतीराम कोटेदार थे। सोमवार को सरकारी राशन उतरवाने के लिए दलेलगंज की तरफ गए थे। राशन लदी ट्रैक्टर ट्रॉली को चालक लेकर आ रहा था। वह आगे पैदल चल रहे थे। इस बीच चालक ने तेजी व लापरवाही से ट्रैक्टर ट्रॉली दौड़ा दी। जिसमें उसी ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचलकर कोटेदार की मौत हो गई।

हादसे के बाद चालक मय राशन ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर भाग गया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। परिवार वाले भी आ गए। फिर शव को कब्जे में लेकर पोटमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, चालक तो हत्थे नहीं चढ़ सका, लेकिन पुलिस ने राशन लदी ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद कर ली। हादसे के बाद परिवार वालों का रोकर बुरा हाल रहा। मृतक की पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है। उसके एक बेटा जयवीर है।

दूसरा हादसा बालपुर पट्टी रेलवे क्रासिंग के पास हुआ। जहानाबाद थाना क्षेत्र के गांव विशनपुर निवासी 29 वर्षीय तुलसीराम पुत्र प्रेमराज मजदूरी करते थे। पत्नी अनीता बेटी को लेकर कई दिन से अपने मायके न्यूरिया थाना क्षेत्र के संडा गांव रह रही है। उसे विदा कराने के लिए दो दिन पहले तुलसीराम गांव के ही निवासी तिलकराम को लेकर गए थे। बाइक से दोनों घर वापस लौट रहे थे। इस बीच जहानाबाद क्षेत्र में बालपुर पट्टी रेलवे क्रासिंग के पास पहुंचते ही बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर तुलसीराम को परिजन एक निजी अस्पताल ले गए। वहां इलाज के दौरान मौत हो गई। मंगलवार को पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। श्रमिक की मौत के बाद परिवार पर आर्थिक संकट छा गया है। उसके परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही बेहद कमजोर थी। उसकी मौत के बाद अब बेटी की परवरिश की जिम्मेदारी पत्नी के कांधो पर आ गई है। इसे लेकर हर कोई चिंतित दिखाई दिया।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: बरेली के युवक को गोली मारकर लूटा मोबाइल, मचा हड़कंप

ताजा समाचार

कासगंज: कोहरे ने थाम दी वाहनों की रफ्तार...अलाव के सहारे बीत रहे लोगों के दिन
तेलंगाना में बड़ा हादसा: कोंडापोचम्मा जलाशय में डूबे 5 युवक, सीएम जताया दुख
कासगंज: पिछड़े व दलित समाज के महापुरुषों का अपमान करने वालों पर हो कार्रवाई
चित्रकूट में जेलर पर लगा बंदी के साथ मारपीट करने का आरोप: पिता ने कहा- डकैत गोप्पा के मामले में समझौते का दबाव
इटावा सफारी पार्क के विशेषज्ञों को मिली बड़ी कामयाबी, शेरों में माइक्रोबियल रजिस्टेंस का बनाया प्रोटोकाल
कानपुर के बाबूपुरवा में मंदिर और प्राचीन कुएं पर बन गया मकान: महापौर ने निरीक्षण कर देखा, अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजने के निर्देश