पीलीभीत: बुजुर्ग की जहर देकर हत्या, पैसों के लेनदेन का था मामला, पुलिस जांच में जुटी

पीलीभीत: बुजुर्ग की जहर देकर हत्या, पैसों के लेनदेन का था मामला, पुलिस जांच में जुटी

पीलीभीत,अमृत विचार। पीलीभीत में साढ़े चार लाख रुपये के लेनदेन को लेकर चल रहे पुराने विवाद में एक बुजुर्ग की जहर देकर हत्या कर दी गई। आरोपी ने बुजर्ग को रुपये देने के बहाने अपने घर बुलाया। आरोप है कि उसके बाद जहरीला पदार्थ देकर जान ले ली। बेटे ने बरखेड़ा थाने में नामजद तहरीर …

पीलीभीत,अमृत विचार। पीलीभीत में साढ़े चार लाख रुपये के लेनदेन को लेकर चल रहे पुराने विवाद में एक बुजुर्ग की जहर देकर हत्या कर दी गई। आरोपी ने बुजर्ग को रुपये देने के बहाने अपने घर बुलाया। आरोप है कि उसके बाद जहरीला पदार्थ देकर जान ले ली। बेटे ने बरखेड़ा थाने में नामजद तहरीर देकर पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

न्यूरिया थाना क्षेत्र के तिरकपुरी जौनापुरी गांव निवासी राजेश कुमार ने बताया कि उसके पिता 56 वर्षीय तिरमल कुमार खेती करते थे। बरखेड़ा क्षेत्र के गांव मोहम्मदगंज रंपुरा निवासी एक व्यक्ति से पिता की पुरानी पहचान थी। इस पर पिता की जमीन पर लोन लेकर उस व्यक्ति ने ट्रैक्टर खरीदा था। आरोपी ने वादाखिलाफी की और लोन चुकता नहीं किया। जिसके चलते आरसी कट गई। इसके बाद पिता ने खुद जैसे-तैसे लोन चुकता किया।

इस दौरान यह तय किया गया था कि आरोपी जल्द ही साढ़े चार लाख रुपये उन्हें देगा। मगर, उसके बाद आरोपी की नियत बदल गई। वह रुपये लौटाने में टालमटोल करने लगा। 26 जून को दोपहर तीन बजे वह पिता के साथ आरोपी के घर गए। उसने 50 हजार रुपये देने के लिए बुलाया था। मगर, बाद में इनकार करने लगा। इस पर पिता काफी नाराज हो गए। फिर आरोपी गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा।

पिता वहीं रुक गए और बेटा राजेश वापस घर आ गया। देर रात करीब 12 बजे सूचना मिली कि पिता तिरमल कुमार ने जहर खा लिया है। उन्हें गांधी स्टेडियम रोड पर एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार वाले आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे तो पिता की लाश मिली। बेटे ने जहर देकर हत्या का आरोप लगाते हुए बरखेड़ा पुलिस को नामजद तहरीर दी। जिसमें साढ़े चार लाख रुपये देने से बचने के लिए हत्या करने की बात कही। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मामले की छानबीन की जा रही है।

यह भी पढ़ें- वरुण गांधी का ‘अग्निपथ योजना पर एक और ट्वीट: सांसद पेंशन छोड़ अग्निवीरों की राह कर सकते हैं आसान