पीलीभीत: बसपा दावेदार की चेयरमैन पत्नी ने विधायक के खिलाफ दी तहरीर, बोलीं-तीन साल से कर रहे प्रताड़ित

पीलीभीत: बसपा दावेदार की चेयरमैन पत्नी ने विधायक के खिलाफ दी तहरीर, बोलीं-तीन साल से कर रहे प्रताड़ित

पीलीभीत, अमृत विचार। बहुजन समाज पार्टी के सदर विधानसभा सीट के प्रबल दावेदार दुर्गा चरण गुप्ता उर्फ अन्ना भइया और दो बेटों पर गैंगस्टर की कार्रवाई ने सियासत गरमा दी है। विधायक के दबाव में कार्रवाई का आरोप लगते हुए बसपा दावेदार की बेटी का वीडियो वायरल होने के बाद अब मामला एसपी दरबार पहुंच …

पीलीभीत, अमृत विचार। बहुजन समाज पार्टी के सदर विधानसभा सीट के प्रबल दावेदार दुर्गा चरण गुप्ता उर्फ अन्ना भइया और दो बेटों पर गैंगस्टर की कार्रवाई ने सियासत गरमा दी है। विधायक के दबाव में कार्रवाई का आरोप लगते हुए बसपा दावेदार की बेटी का वीडियो वायरल होने के बाद अब मामला एसपी दरबार पहुंच गया।

पति और परिवार को न्याय दिलाने के लिए नगर पंचायत चेयरमैन ममता गुप्ता ने बेटी शिल्पी के साथ पुलिस लाइन पहुंचकर एएसपी से मुलाकात की। जिसमें विधायक के दबाव में फर्जी मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया। विधायक पर कानूनी कार्रवाई और दर्ज किए गए मुकदमों को निरस्त कराने की मांग करते हुए दो तहरीर दी। एएसपी ने सीओ सदर को जांच दी है। मामला चर्चा का विषय बना रहा।

नगर पंचायत जहानाबाद की भाजपा चेयरमैन ममता गुप्ता के पति दुर्गा चरण गुप्ता बीते साल बसपा में शामिल हो गए थे। फिर आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में सदर सीट पर बसपा से दावेदारी कर दी थी। इसे कई पदाधिकारी मजबूत भी मान रहे थे। जिसे लेकर सियासत तेज हो गई थी। इसी बीच तीन दिन पहले जहानाबाद इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार कटियार की ओर से बसपा दावेदार और उनके दो बेटों पर गैंगस्टर एक्ट की एफआईआर दर्ज करा दी गई थी।

चुनावी समय में हुई इस एफआईआर पर पुलिस घिर गई। विधायक के दबाव में कार्रवाई का आरोप परिवार ने लगा दिया था। सोमवार सुबह बसपा दावेदार दुर्गा चरण गुप्ता की पत्नी चेयरमैन जहानाबाद ममता गुप्ता, बेटी शिल्पी गुप्ता पुलिस लाइन पहुंचे। एएसपी डॉ.पवित्र मोहन त्रिपाठी से मुलाकात की गई। फिर एसपी कार्यालय में दो अलग-अलग तहरीर दी गई।

इस दौरान भी दर्ज किए गए मुकदमे को फर्जी बताते हुए निरस्त कराने और विधायक पर कार्रवाई की मांग की। यह भी कहा कि पति चुनाव न लड़ सकें, इसकी वजह से ही फर्जी मुकदमे लगाए गए हैं। साथ ही परिवार की जान को विधायक से खतरा बताया है। करीब दो घंटे तक बसपा दावेदार की चेयरमैन पत्नी और बेटी के पुलिस लाइन में मौजूद रहने से हड़कंप मचा रहा।

इसे भी पढ़ें-

पीलीभीत: फंदे से लटका मिला लापता ग्रामीण का शव