पीलीभीत: तीन दिन लगातार बारिश से तराई हुआ जलमग्न, फसलें तबाह

पीलीभीत: तीन दिन लगातार बारिश से तराई हुआ जलमग्न, फसलें तबाह

पीलीभीत, अमृत विचार। पिछले तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है। इससे शहर के कई मोहल्लों में जलभराव की स्थिति बनी हुई हैं। पार्कों और सड़कों पर पानी भरने से लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ी तो वहीं बारिश से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। सैकड़ों एकड़ फसल खेतों में बिछ गई …

पीलीभीत, अमृत विचार। पिछले तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है। इससे शहर के कई मोहल्लों में जलभराव की स्थिति बनी हुई हैं। पार्कों और सड़कों पर पानी भरने से लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ी तो वहीं बारिश से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। सैकड़ों एकड़ फसल खेतों में बिछ गई है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीतः मुखबिरी के शक में उत्तराखंड के युवक की हत्या, जेल से छूटे अपराधी ने मारा

जिले में लगातार तीन दिन से 60 एमएम से ज्यादा हुई बरसात ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। शुक्रवार को देर रात से शुरू हुई बारिश शनिवार को पूरे दिन होती रही। इस वजह से शहर के हालात और बिगड़ गए। शनिवार को मौसम विभाग के अनुसार पीलभीत में अधिकतम 23 डिग्री सेल्सयिस और न्यूनतम 22 डिग्री दर्ज किया गया। इस वजह से मौसम ठंडा रहा। हालांकि कई स्थानों पर जलभराव हो जाने से लोगों को काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा।

शहर के मोहल्ला डालचंद, बेनी चौधरी, पंजाबियान, भूरे खां, मोहम्मद फारूख, छोटी मार्केट, चौक बाजार, लाल रोड, नखासा, शाहजी मियां दरगाह समेत तमाम निचले इलाकों में बारिश का पानी मकान और दुकानों में घुस गया है। इससे लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ी। बाजार में भी सड़कों पर जलभराव हो गया। नागरिक नगर पालिका की ओर से हो रहीं अव्यवस्थाओं के कारण खफा है।

स्थानीय नागरिक नाला-नाली की तली झाड़ सफाई के दावों पर सवालिया निशान खड़ा कर रहे हैं। कई इलाकों में जलभराव के साथ ही सड़क पर कीचड़ और गंदगी उफन आई है। इससे राहगीरों और वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई जगह बारिश की वजह से दीवारें भी गिर गईं।

बेमौसम हुई भारी बरसात ने खेती किसानी को पूरी तरह चौपट कर दिया है। सबसे अधिक नुकसान धान गन्ना व मौसमी सब्जियों की खेती को हुआ है। बारिश से फसलों में करीब 25 से 30 फीसदी का नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। मंगलवार तक मौसम खराब रहने का अनुमान है- डा. एस एस ढाका, कृषि वैज्ञानिक।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: फुलइया फार्म पर ग्रामीणों ने देखा बाघ, मचा हड़कंप

ताजा समाचार