पीलीभीतः मुखबिरी के शक में उत्तराखंड के युवक की हत्या, जेल से छूटे अपराधी ने मारा

पीलीभीतः मुखबिरी के शक में उत्तराखंड के युवक की हत्या, जेल से छूटे अपराधी ने मारा

 पीलीभीत/ ललौरीखेड़ा, अमृत विचार। मुख़बिरी के शक में उत्तराखंड के एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई। जेल से जमानत पर छूटे एक अपराधी ने वारदात को अंजाम दिया। उत्तराखंड पुलिस ने शुक्रवार को जहानाबाद रेलवे क्रासिंग के पास खाई से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला शुक्रवार शाम का …

 पीलीभीत/ ललौरीखेड़ा, अमृत विचार। मुख़बिरी के शक में उत्तराखंड के एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई। जेल से जमानत पर छूटे एक अपराधी ने वारदात को अंजाम दिया। उत्तराखंड पुलिस ने शुक्रवार को जहानाबाद रेलवे क्रासिंग के पास खाई से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मामला शुक्रवार शाम का है। सितारगंज हाईवे पर जहानाबाद क्षेत्र में उत्तराखंड पुलिस ने जहानाबाद (स्थानीय) पुलिस के साथ छापा मारा। पीलीभीत सितारगंज रोड पर जहानाबाद रेलवे क्रासिंग के पास खाई से एक युवक का शव बरामद किया गया। जिसे पोस्टमार्टम को भेज दिया गया। बताते हैं कि शव उतराखंड के रुद्रपुर निवासी 23 वर्षीय धारा कोहली का था। वह दो सितंबर को अपने दोस्त के साथ घर से निकला था और लापता हो गया था। कुछ दिन बाद जब परिजन ने उसके दोस्त से पूछा तो पता चला कि दोस्त तो काम से जम्मू चला गया लेकिन धारा को एक अन्य युवक कार में बैठाकर अपने साथ ले गया था।

परिजन ने उत्तराखंड पुलिस से शिकायत की। फिर छानबीन की गई तो पता चला कि कार से साथ ले गए युवक ने ही मुख़बिरी के शक में धारा की हत्या कर शव खाई में जहानाबाद क्षेत्र में फेंक दिया। उसे शक था कि जब वह जेल गया तो मुखबिरी धारा ने की थी। इसी के तहत टीम ने छापा मारकर शव बरामद किया। इंस्पेक्टर जहानाबाद प्रभास चन्द्र ने बताया कि उत्तराखंड पुलिस ने आकर रेलवे क्रासिंग के पास से शव बरामद किया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें – पीलीभीत: फुलइया फार्म पर ग्रामीणों ने देखा बाघ, मचा हड़कंप

ताजा समाचार

Kanpur: 36 लाख मतदाता 21 प्रत्याशियों का तय करेंगे भविष्य; कानपुर सीट से 11 और अकबरपुर सीट से 10 प्रत्याशी ठोक रहे ताल
बरेली: स्टाफ नर्स ने कमरों में लटके तालों का फोटो खींचकर ग्रुप में डाला तो बिफरे सीएमएस
बिहारः पटना में प्रधानमंत्री मोदी ने रोड का किया नेतृत्व, उमड़ा जन सैलाब
कासगंज: पांच सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध की गई गैंगस्टर की कार्यवाही, मंचा हड़कंप
प्रयागराज : ....भेज रहे है स्नेह निमंत्रण, मतदाता तुम्हें बुलाने को,  25 मई भूल न जाना वोट डालने आने को।
लखनऊ ऑटो रिक्शा संयुक्त मोर्चा की लखनऊ में नई पहल, वोटरों को मतदान स्थल पहुंचाने के लिए चलेंगे 4000 आटो