पीलीभीत: पिता की अंत्येष्टि के लिए लकड़ी खरीदने गए बेटों को बंधक बनाकर पीटा, रुपए और मोबाइल भी छीना

पीलीभीत: पिता की अंत्येष्टि के लिए लकड़ी खरीदने गए बेटों को बंधक बनाकर पीटा, रुपए और मोबाइल भी छीना

पीलीभीत/बरखेड़ा, अमृत विचार। पिता की अंत्येष्टि के लिए लकड़ी खरीदने गए युवकों को टाल मालिक ने बंधक बनाकर मारपीट की। नौ हजार रुपये और मोबाइल भी छीन लिया। जान से मारने की धमकी दी गई। किसी तरह बंधन मुक्त होने के बाद पीड़ितों ने परिवार वालों को जानकारी दी। उसके बाद घटना की नामजद तहरीर …

पीलीभीत/बरखेड़ा, अमृत विचार। पिता की अंत्येष्टि के लिए लकड़ी खरीदने गए युवकों को टाल मालिक ने बंधक बनाकर मारपीट की। नौ हजार रुपये और मोबाइल भी छीन लिया। जान से मारने की धमकी दी गई। किसी तरह बंधन मुक्त होने के बाद पीड़ितों ने परिवार वालों को जानकारी दी। उसके बाद घटना की नामजद तहरीर दी गई। इस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।

थाना बरखेड़ा क्षेत्र के गांव दौलतपुर पट्टी के निवासी अवधेश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पिता सुरेंद्र कुमार का निधन हो गया। पिता की अंत्येष्टि की तैयारी कर रहे थे।इसके लिए भाई हरीश कुमार, विनय, आदर्श, अनुभव, उत्कर्ष लकड़ी खरीदने के लिए एक टाल पर लकड़ी खरीदने गए थे।

लकड़ी के रेट को लेकर कहासुनी हो गई। इसी बीच आरोपी ने अपने रिश्तेदारों को बुला लिया और गाली गलौज करने लगा। पिता की मौत का हवाला देते हुए भाईयों ने गाली देने से मना किया तो आरोपी हमलावर हो गए। लाठी डंडे निकाल लाए और हमला कर पिटाई कर दी। भाई विनय का मोबाइल और लकड़ी खरीदने को ले गए नौ हजार रुपये भी छीन लिए।

काफी देर तक टाल पर ही बंधक बना लिया। जान से मारने की धमकी देते रहे। उसके बाद किसी तरह बंधनमुक्त हुए। सूचना परिवार के सदस्यों दी गई। उस पर परिवार वाले भी पहुंच गए और जानकारी जुटाई। जिसके बाद घटना की तहरीर कार्रवाई के लिए पुलिस को दी गई। कार्यवाहक थानाध्यक्ष बालकराम ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है।

पुलिस टीम को मौके पर सत्यता पता लगाने के लिए भेजा गया है। प्रकरण की जांच करा रहे हैं। जांच के बाद सामने आए तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। अभी तक की जांच में मामला लकड़ी के रेट को लेकर कहासुनी के बाद मारपीट का निकल रहा है। लूटपाट की घटना नहीं है।

इसे भी पढ़ें…

अयोध्या: रेल क्रासिंग पार करते समय एक ही परिवार के पति-पत्नी व बच्चे समते चार की मौत