पीलीभीत: गुरू पूर्णिमा के उपलक्ष्य में सत्संग का हुआ आयोजन

पीलीभीत: गुरू पूर्णिमा के उपलक्ष्य में सत्संग का हुआ आयोजन

पीलीभीत,अमृत विचार। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा रविवार को दूधिया मंदिर में गुरू पूर्णिमा के उपलक्ष्य में सत्संग का आयोजन किया गया। जिसमें आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी रेखा भारती ने भक्तों को बताया कि गुरू ही एक मात्र तारनहार है जो भवनैया को पार लगाता है। साध्वी रेखा भारती ने बताया कि भक्ति …

पीलीभीत,अमृत विचार। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा रविवार को दूधिया मंदिर में गुरू पूर्णिमा के उपलक्ष्य में सत्संग का आयोजन किया गया। जिसमें आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी रेखा भारती ने भक्तों को बताया कि गुरू ही एक मात्र तारनहार है जो भवनैया को पार लगाता है। साध्वी रेखा भारती ने बताया कि भक्ति के रास्ते पर चलने वाले साधकों को हमेशा एक बात याद रखनी चाहिए कि सागर में पत्थर भी होते हैं और अनमोल मोतियों का खजाना भी, लेकिन यह साधक पर निर्भर करता है कि वह गुरु रूपी सागर से क्या प्राप्त करता है।

उन्होंने कहा कि गुरु ने हम सबको जो ज्ञान दिया है उसकी महानता से हम अनजान हैं, जिस बुलंदी पर आज हम पहुंचे हुए हैं उसको पाने के लिए भक्त कतारों में खड़े हैं और यह हमारी खुशकिस्मती है कि इस अनमोल रत्न की प्राप्ति के लिए गुरु महाराज ने हमारा चुनाव किया है, जिस दिन हम अपने मन के वश में होकर गुरु से दूर चले जाएंगे उस दिन हमारे हाथ में कुछ भी नहीं रह जाएगा।

इसके बाद बहन सीमा, दीप्ती और बाला ने अपने मधुर कंठ से भजन सुनाए जिस पर संगत नाचने को विवश हो गई। महिलाओं ने भजनों पर नृत्य भी किया। सत्संग की समाप्ति के बाद संगत ने भंडारे का प्रसाद छका। कार्यक्रम में बरेली आश्रम से कोआर्डिनेटर सुरजिता भारती, रेखा भारती व सुलभा भारती आदि उपस्थित रहीं। वहीं इस दौरान मृदुल रमन, आलोक अग्रवाल, राजीव यादव, गोविंद सिसोदिया के साथ वाईपीएसएस से अभिनव तिवारी, नरेंद्र कुमार, हरेंद, शिवम आदि ने भी विशेष सहयोग किया।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: मजदूरी कर लौट रहे श्रमिक को ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत