पीलीभीत: चौकीदार को बंधक बनाकर पटाखे की दुकान में लूटपाट, जांच में जुटी पुलिस

पीलीभीत: चौकीदार को बंधक बनाकर पटाखे की दुकान में लूटपाट, जांच में जुटी पुलिस

पीलीभीत/पूरनपुर, अमृत विचार। पूरनपुर-खुटार हाईवे पर बीती रात शुक्रवार को सशस्त्रधारी बदमाशों ने एक पटाखे की दुकान को अपना निशाना बनाया। जहां बदमाशों ने दुकान के चौकीदार को बंधक बनाने के बाद लूटपाट की। वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। शनिवार को चौकीदार की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने उसे बंधन मुक्त …

पीलीभीत/पूरनपुर, अमृत विचार। पूरनपुर-खुटार हाईवे पर बीती रात शुक्रवार को सशस्त्रधारी बदमाशों ने एक पटाखे की दुकान को अपना निशाना बनाया। जहां बदमाशों ने दुकान के चौकीदार को बंधक बनाने के बाद लूटपाट की। वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। शनिवार को चौकीदार की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने उसे बंधन मुक्त किया। जिसके बाद मामले की सूचना दुकान स्वामी और पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। दुकान स्वामी की ओर से मिली तहरीर में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीतः मुखबिरी के शक में उत्तराखंड के युवक की हत्या, जेल से छूटे अपराधी ने मारा

पूरनपुर नगर के मोहल्ला साहूकारा के रहने वाले सुनील आर्य की असम हाईवे पर टेलीफोन एक्सचेंज के पास पटाखे की होलसेल की दुकान है। दिवाली के त्योहार को देखते हुए देर रात तक खोली जा रही है। शुक्रवार को रात डेढ़ बजे दुकान बंद कर सुनील अपने घर आ गए थे। दुकान पर उनका चौकीदार टांडा छत्रपति कॉलोनी निवासी गेंदनलाल मौजूद था। चौकीदार के अनुसार ढाई बजे सात नकाबपोश बदमाशों ने दुकान पर धावा बोल दिया। तमंचे के बल पर चौकीदार को बंधक बना लिया। जिसके बाद दुकान के ताले तोड़कर अंदर घुस गए। जहां चौकीदार को बांधकर डाल दिया।

बदमाशों ने दुकान के भीतर गल्ले में रखे करीब 25 हजार रुपये कैश लूट लिए। बदमाश चौकीदार गेंदनलाल को दुकान के अंदर बंद करने के बाद शटर डालकर भाग गए। दुकान स्वामी ने बताया कि शुक्रवार रात डेढ़ बजे दुकान बंद की गई थी। गल्ले में करीब 20 से 25 हजार रुपये रखे हुए थे। जिसे बदमाश लूट ले गए। दुकान स्वामी सुनील आर्य की ओर से पुलिस तहरीर दी गई। जिसमें किसी व्यक्ति को उधार पटाखे न देने का जिक्र भी किया गया है। फिलहाल, पुलिस ने इस प्रकरण में एफआईआर दर्ज कर छानबीन में लगी हुई है।

पटाखे की दुकान में लूटपाट की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस को भेजा गया था। चौकीदार से पूछताछ करने के साथ ही घटना स्थल का मौका मुआयना भी कराया गया है। दुकान स्वामी की ओर से तहरीर दी गई है। जिसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। खुलासे के लिए टीम लगा दी गई है। वर्कआउट कर आरोपियों को पकड़ा जाएगा।- अशोक पाल, कोतवाल, पूरनपुर कोतवाली

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: तीन दिन लगातार बारिश से तराई हुआ जलमग्न, फसलें तबाह