पीलीभीत: एक्शन मोड में अफसर, घर से विस्फोटक किया बरामद, पिता-पुत्र गिरफ्तार
पीलीभीत, अमृत विचार। घर रखी आतिशबाजी में आग लगने के बाद हुए विस्फोट में तीन सगी बहनों की मौत के मामले में अब पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में आ गया। बम निरोधक दस्ता टीम ने भी घटनास्थल पर डॉग स्क्वाड की मदद से सुरागरसी की और भारी मात्रा में घर से विस्फोटक बरामद कर लिया। …
पीलीभीत, अमृत विचार। घर रखी आतिशबाजी में आग लगने के बाद हुए विस्फोट में तीन सगी बहनों की मौत के मामले में अब पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में आ गया। बम निरोधक दस्ता टीम ने भी घटनास्थल पर डॉग स्क्वाड की मदद से सुरागरसी की और भारी मात्रा में घर से विस्फोटक बरामद कर लिया। उसके बाद आतिशबाज पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अभी इस मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता को लेकर भी छानबीन चल रही है।
घटना दो अगस्त की दोपहर हुई थी। कस्बा जहानाबाद के मोहल्ला सादात के निवासी आतिशबाज अजीम बेग के घर रखी आतिशबाजी में आग लगने के बाद ब्लास्ट हुआ था। जिसमें आतिशबाज का ही नहीं, आसपास के 11 मकान भी चपेट में आ गए थे। आतिशबाज की तीन अविवाहित पुत्रियों की जान चली थी। बरेली पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया, उसके बाद बुधवार शाम को तीनों के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया था।
इधर, घर पर अवैध तरीके से आतिशबाजी का भंडारण किए जाने की बात सामने आने पर डीएम-एसपी ने जांच के आदेश कर दिए थे। शासन स्तर से सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए। जिसके बाद से ही टीमें मकान को सील करके छानबीन में जुट गई थी। पुलिस प्रशासन के अलावा अग्निशमन विभाग की टीम ने भी सुरागरसी की। बम निरोधक दस्ता भी पहुंचा।
डॉग स्क्वाड की मदद से सुरागरसी की गई। जिसके बाद मौक से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ भी बरामद कर लिया गया। इसी के साथ अफसर सख्त हुए और आतिशबाज के खिलाफ जहानाबाद थाने में विस्फोटक अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की। आतिशबाज अजीम बेग और उसके बेटे तस्लीम बेग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: सावधान… बिहनिया के पास घूम रहा है बाघ, वीडियो वायरल