पीलीभीत: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

पीलीभीत,अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई। परिवार वाले एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिवार वालों ने हार्टअटैक से मौत होने की बात कही है। वहीं, महिला की मौत से जुड़ा मामला होने की वजह से मेमो के जरिए सूचना मिलते ही शव को …

पीलीभीत,अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई। परिवार वाले एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिवार वालों ने हार्टअटैक से मौत होने की बात कही है। वहीं, महिला की मौत से जुड़ा मामला होने की वजह से मेमो के जरिए सूचना मिलते ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव मैनी गुलड़िया की रहने वाली 35 वर्षीय पदमा साना पुत्री असित मंडल की शादी पंद्रह साल पहले गांव के ही राजू साना से हुई थी। राजू मजदूरी करता है और ससुराल में ही रहता है। परिवार वालों के अनुसार रविवार रात करीब आठ बजे पदमा की अचानक तबीयत बिगड़ गई।

उसके सीने में तेज दर्द उठा। इस पर 108 एंबुलेंस को कॉल की गई।एंबुलेंस पहुंचने के बाद विवाहिता को पूरनपुर सीएचसी ले गए। वहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने की बात कहकर पीलीभीत जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां से रेफर करा कर विवाहिता को जिला अस्पताल लाए। वहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार वालों ने हार्टअटैक से मौत होने की बात कही।

उधर, विवाहिता की मौत की सूचना मेमाे के जरिए पुलिस को दी गई। माधोटांडा पुलिस ने सोमवार सुबह जिला अस्पताल पहुंचकर शव काे पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा रहा। परिजनों का रोकर बुरा हाल रहा। एसओ माधोटांडा गौरव विश्नोई ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि परिवार वालों ने किसी तरह का न तो आरोप लगाया है, न ही तहरीर दी है।

यह भी पढ़े-

मुरादाबाद : कार की टक्कर से बाइक सवार इमाम की मौत, मुकदमा दर्ज