पीलीभीत: अज्ञात पर हत्या की एफआईआर, चार टीम लगाई

पीलीभीत, अमृत विचार। तगादा करने गए सर्राफा व्यापारी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में देर रात तक हंगामा चला। जिसके बाद पुलिस ने भाई से मिली तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज की। चार टीमें खुलासे को लगाई गई हैं। मगर, अभी कोई खास क्लू नहीं मिल सका है। खुलासा …
पीलीभीत, अमृत विचार। तगादा करने गए सर्राफा व्यापारी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में देर रात तक हंगामा चला। जिसके बाद पुलिस ने भाई से मिली तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज की। चार टीमें खुलासे को लगाई गई हैं। मगर, अभी कोई खास क्लू नहीं मिल सका है। खुलासा पुलिस के लिए चुनौती बन गया है।
शहर के मोहल्ला गफ्फार खां निवासी सर्राफ पवन गोयल का शव गुरुवार रात कचहरी के आगे गत्ता फैक्टरी के पास अपनी ही कार में मिला था। उन्हें गोली लगी हुई थी। सूचना पर एसपी समेत तमाम अफसर व्यापारी मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई थी। घटना पर नाराजगी जताते हुए हंगामा भी हुआ, जिसे एसपी दिनेश कुमार ने आश्वासन देकर शांत कराया दिया था।
देर रात मृतक के भाई मोहल्ला आसफजान निवासी अरुण गोयल ने बताया कि घटना की रात आठ बजे उनका छोटा भाई पवन गोयल कुंवरपुर गांव में टेंट व्यापारी के पास तगादा करने के लिए गया था। काफी देर बाद भी जब नहीं आए और कॉल रिसीव नहीं हुई तो चिंता हुई। तब तलाश की गई तो शव मिला। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की। खुलासे के लिए एसपी के निर्देश पर चार टीमे लगी हैं। सर्विलांस और एसओजी भी सुराग जुटाने में लगी है।
कार स्टार्ट, एसी और लाइट भी चालू
परिजन की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया कि जब वह गए तो शव कार में था। कार स्टार्ट खड़ी थी। एसी चालू और लाइट जल रही थी। कार की हैंड ब्रेक खिंची हुई थी। इसके अलावा माथे पर गोली लगने का निशान था। लाइसेंसी असलहा पैरों के पास पड़ा हुआ था। इसे लेकर फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए।
रात में ही कराया पोस्टमार्टम
मामला व्यापारी की हत्या से जुड़ा था। भीड़ भी लगातार बढ़ती जा रही थी। ऐसे में अफसर अलर्ट रहे। रात में ही जिलाधिकारी से अनुमति लेने के बाद शव का पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया। फिर गमगीन माहौल में शुक्रवार को अंतिम संस्कार कर दिया।
हर पहलू पर पुलिस की नजर
सर्राफा व्यापारी का गोली लगा शव मिलने के बाद हत्या की लिखी गयी रिपोर्ट में कार्रवाई शुरू कर दी गई। व्यापारी किस्से मिला। कोई साथ था या नहीं। कोई विवाद तो नहीं चल रहा। इन सभी पहलुओं पर पुलिस की टीम छानबीन कर रही हैं। अफसर खुद मॉनिटरिंग में जुटे हैं।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: एसडीओ करेंगे वन भूमि पर अवैध कब्जे की जांच