पीलीभीत: असलहा तानकर होमगार्ड को धमकाने वाले दबंग गिरफ्तार, लाइसेंसी बंदूक बरामद

पीलीभीत, अमृत विचार। बीच बाजार होमगार्ड जवान पर असलहा तानकर धमकियां देने वाले दबंगों की आखिरकार मुश्किल बढ़ ही गईं। कोतवाली पुलिस ने दोनों को धर दबोचा। उनके कब्जे से लाइसेंसी बंदूक भी बरामद की गई, जिसे सील कर दिया गया। होमगार्ड की तहरीर पर संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर दोनों को जेल भेज …
पीलीभीत, अमृत विचार। बीच बाजार होमगार्ड जवान पर असलहा तानकर धमकियां देने वाले दबंगों की आखिरकार मुश्किल बढ़ ही गईं। कोतवाली पुलिस ने दोनों को धर दबोचा। उनके कब्जे से लाइसेंसी बंदूक भी बरामद की गई, जिसे सील कर दिया गया। होमगार्ड की तहरीर पर संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है। घटना शहर के ड्रमंडगंज चौराहा की है। चौराहा पर यातायात व्यवस्था संभालने के लिए होमगार्ड ड्यूटी लगाई जाती है। होमगार्ड मनोज कुमार भटनाकर रविवार दोपहर को ड्यूटी पर थे।
इस बीच दिल्ली नंबर की कार नो एंट्री के बावजूद छीपियान चौराहा की तरफ से आती दिखाई दी। उसे रोककर जब नो एंट्री होने की बात बताई तो कार सवार होमगार्ड से अभद्रता करने लगे। गाली गलौज करते हुए सरकारी कार्य में बांधा पहुंचाई और गाड़ी लेकर चले गए। कुछ समय बाद आरोपी अपने भाई को लेकर स्कूटी से आए। इसके बाद पीड़ित पर दो नाली लाइसेंसी बंदूक तान दी और जान से मारने की धमकी दी गई। इस दौरान साथ में ड्यूटी कर रहे दो पीआरडी जवानों ने बचाने की कोशिश की।
उसके बाद दबंग पीआरडी जवान पर भी हमलावर हो गए। शोर सुनकर आसपास के व्यापारी जमा हो गए। होमगार्ड ने इस मामले की नामजद तहरीर दी। जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस ने मोहल्ला मुनीर खां निवासी असीबुर्रहमान और बदीबुर्रहमान के खिलाफ धारा 323, 504, 506, 353, 332 आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज की। आरोपी की दो नाली लाइसेंसी बंदूक भी कब्जे में लेकर सील कर दी गई। सीओ सिटी सुनील दत्त ने बताया कि होमगार्ड की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: मौलाना के दबाव में कार्रवाई, न्याय न मिला तो करेंगे आत्मदाह