पीईटी 2022: गणित के सवालों में उलझे परीक्षार्थी, करेंट अफेयर्स ने दी राहत, दोनो पालियों में इतने हजार परीक्षार्थी अनुपस्थित
लखनऊ। लखनऊ में 106 परीक्षा केन्द्रों पर पीईटी का आयेजन किया गया। पहली पाली सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दिन में तीन बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित हुई। इन दोनो पालियों में हजारों परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर …
लखनऊ। लखनऊ में 106 परीक्षा केन्द्रों पर पीईटी का आयेजन किया गया। पहली पाली सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दिन में तीन बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित हुई। इन दोनो पालियों में हजारों परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित इस परीक्षा में सख्त निगरानी के बीच अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। मोबाइल, कड़ा, महिलाओं के आभूषण परीक्षा केन्द्र के बाहर ही जमा करा लिए गए। प्रशासन ने परीक्षा से आधे घंटे पूर्व केन्द्र के गेट बंद करने के निर्देश दिए थे। समय की रिकार्डिंग के साथ परीक्षा केन्द्र के द्वार बन्द कर दिए गए। जिससे बाहर रहे गए अभ्यर्थियों ने हंगामा भी किया। प्रश्नपत्र को लेकर अभ्यर्थियों ने अमृत विचार से बातचीत करते हुए अभ्यर्थयों ने बताया कि पीईटी में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए। हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, इतिहास, विज्ञान, भूगोल के साथ ही रीजनिंग और करेंट अफेयर्स के सवाल सामान्य थे। अभ्यर्थियों को सबसे ज्यादा मुश्किल गणित के सवाल समझने में हुई। परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि गणित के सवाल काफी लम्बे थे।
घुमाकर पूछे गये गणित के सवाल
अभ्यर्थी पकंज मिश्रा ने बताया कि गणित के सवालों को घुमाकर पूछा गया था, जिसके चलते वह 85 प्रतिशत ही पेपर को हल कर सके हैं। वहीं अजीत त्यागी ने बताया कि प्रश्नपत्र 60 फीसदी कठिन था जबकि 40 फीसदी सरल था। वहीं अभ्यर्थी रीता जोशी ने बताया कि करेंट अफेयर्स के सवाल काफी सरल थे, उन्होंने बताया कि जिसने भी रोज न्यूज पेपर पढ़ा होगा उसने जरूर हल कर लिया होगा।
पीईटी प्रथम पाली इतने परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
Present-42522
Absent-16854
Total-59376
पीईटी द्वितीय पाली में इतने परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
Total 60072
Present 42977
Apsent 17095