Pakistan Political Crisis : अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद इमरान खान ने की संसद भंग करने की सिफारिश, पीएम ने कहा- अब जनता नए चुनाव की तैयारी करे

Pakistan Political Crisis : अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद इमरान खान ने की संसद भंग करने की सिफारिश, पीएम ने कहा- अब जनता नए चुनाव की तैयारी करे

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की संसद ने प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी ने कहा कि किसी भी दूसरे देश को हक नहीं है कि वो पाकिस्तान की सरकार को गिराने की कोशिश करे। इसके साथ ही नेशनल असेंबली को …

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की संसद ने प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी ने कहा कि किसी भी दूसरे देश को हक नहीं है कि वो पाकिस्तान की सरकार को गिराने की कोशिश करे। इसके साथ ही नेशनल असेंबली को 25 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

  • अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद विपक्षी नेताओं ने उग्र रूप धारण कर लिया है। वे संसद में ही डेरा जमाए हुए हैं। इधर, शहबाज शरीफ ने इमरान खान पर हमला बोलते हुए कहा कि वो गद्दार हैं।
  • अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सुप्रीम कोर्ट विपक्ष की याचिका पर सुनवाई के लिए स्पेशल बेंच का गठन किया है। ऐसे में कह सकते है कि अभी पाकिस्तान में सियासी घमासान जारी रहेगा।
  • प्रधानमंत्री इमरान खान की सिफारिश पर राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने संसद को भंग कर दिया है। कहा जा रहा है कि 90 दिनों के अंदर चुनाव होंगे

1:10 PM : इमरान खान ने संसद भंग करने की सिफारिश की
अविश्वास प्रस्ताव के खारिज होने के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान ने मुल्क को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति से संसद को भंग करने की सिफारिश कर दी है। उन्होंने कहा है कि मेरे खिलाफ विदेशी साजिश हुई है। उन्होंने कहा कि अब देश की जनता नए चुनाव की तैयारी करे।

12: 55 PM : अविश्वास प्रस्ताव खारिज
पीएम इमरान खान को बड़ी राहत मिली है। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज कर दिया गया है। डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने विदेशी साजिश का आरोप लगाकर नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया है और सदन में वोटिंग नहीं होने दी है।

12:45 PM :

  • पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अविश्वास प्रस्ताव पर वोट देने से पहले पाकिस्तान के राष्ट्रपति, पाकिस्तानी नेशनल असेंबली के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर से मुलाकात की है।
  • पंजाब के पूर्व राज्यपाल चौधरी सरवर संवैधानिक प्रक्रिया के खिलाफ इमरान खान सरकार की साजिश का खुलासा करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

12:40 PM : इस्लामाबाद में संसद के पास हंगामा
इस्लामाबाद में नेशनल असेंबली के पास हंगामा हुआ है, जिसमें इमरान की पार्टी के तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक, हंगामा कर रही महिला कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी हुई है। इधर संसद की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस इमरान समर्थकों को संसद से हटा रही है। इसके अलावा पत्रकारों को भी मीडिया गैलरी में नहीं पहुंचने दिया जा रहा है।

12:35 PM : नेशनल असेंबली में ओपन वोटिंग
पाकिस्तान में आज अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होने वाली है। खास बात यह है कि पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में सीक्रेट वोटिंग नहीं है। बल्कि, ओपन वोटिंग है। कौन का सांसद किसे वोट दे रहा है, इसकी जानकारी मिल सकेगी।

12:30 PM : कुछ देर में संसद पहुंचेंगे इमरान खान
संसद की कार्यवाही 12 बजे शुरू होनी थी। लेकिन, अब तक इमरान खान संसद नहीं पहुंचे हैं। हालांकि, इमरान खान के सुरक्षा अधिकारी संसद पहुंच चुके हैं, जिसके बाद अब माना जा रहा है कि कुछ ही देरी में इमरान भी पहुंच जाएंगे।

12:15 PM  : पाकिस्तान की संसद में अबतक पीटीआई के 22 सांसद पहुंचे
पाकिस्तान की संसद में अबतक इमरान खान (पीटीआई) के 22 सांसद ही पहुंचे हैं। जबकि विपक्ष के 176 सांसद संसद पहुंच चुके हैं। कुछ ही देर में नेशनल असेंबली के दरवाजे बंद कर दिए जाएंगे, जिसके बाद किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं होगी।

12: 08 PM  : अविश्वास प्रस्ताव की कार्यवाही से दूर रहेंगे इमरान, संसद नहीं आएंगे
इमरान खान की गिरफ्तारी की अटकलों के बीच एक नई खबर आई है। माना जा रहा है कि इमरान खान नेशनल असेंबली नहीं पहुंचेंगे। इमरान खान अविश्वास प्रस्ताव की कार्यवाही से दूर रह सकते हैं।

12:03 PM  : पंजाब में नए गवर्नर की नियुक्ति
पाकिस्तान के एक नए घटनाक्रम में पंजाब प्रांत के पुराने राज्यपाल चौधरी मुहम्मद सरवर को उनके पद से हटा दिया है और नए गवर्नर उमर सरफराज चीमा की नियुक्ति की गई है।

11:52 AM : विपक्ष को 174 सांसदों का समर्थन
पीएमएल एन नेता मरियम औरंगजेब ने दावा किया है कि विपक्ष के पास 174 सांसदों का समर्थन है। अभी पाक संसद में हुई विपक्ष की मीटिंग में 177 सांसदों ने हिस्सा लिया है।

11:50 AM : विपक्ष को बहुमत मिलता है तो गिरफ्तार हो सकते हैं इमरान
अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद ने दावा किया है कि अगर अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष को बहुमत मिलता है तो इमरान खान गिरफ्तार हो सकते हैं। शेख रशीद ने कहा है कि पाकिस्तान की एजेंसियों को दखल देना चाहिए और नए चुनावों का रास्ता साफ करना चाहिए। दूसरी तरफ, नेशनल असेंबली में कार्यवाही से पहले आसपास के इलाकों को सील कर दिया गया है। साथ ही कंटेनरों से रास्ते भी बंद किए गए हैं। पूरे इस्लामाबाद में कर्फ्यू भी लगा दिया गया है।

11:42 AM : इंशा अल्लाह अच्छे दिन आएंगे- मरियम
पीएमएल एन की नेता मरियम नवाज ने कहा है कि महंगाई, अयोग्यता और घटिया सरकार से देश को मुक्ति दिलाने के लिए मुल्क को मुबारकवाद। इंशा अल्लाह अच्छे दिन आएंगे।

11: 15 AM : 12 बजे से शुरू होगी पाकिस्तान नेशनल असेंबली की कार्यवाही
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में भारतीय समय के अनुसार 12 बजे से अविश्वास प्रस्ताव पर सदन की कार्यवाही शुरू होगी। इस बीच विपक्षी सांसद भी सदन पहुंच चुके हैं। पीपीपी नेता आसिफ अली जरदारी और बिलावल भुट्टो नेशनल असेंबली पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें …

लंदन में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर हमला, बॉडीगार्ड घायल… इमरान की पार्टी पीटीआई पर हमले का आरोप

 अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले इमरान सरकार ने पंजाब प्रांत के राज्यपाल को हटाया, इस्लामाबाद में धारा 144 लागू