राजधानी में बढ़ा शीतलहर का प्रकोप, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी…

राजधानी में बढ़ा शीतलहर का प्रकोप, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी…

लखनऊ। पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं से राजधानी का पारा रविवार को धड़ाम हो गया। पारा गिरकर 6.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया जो सामान्य से एक डिग्री कम रहा। वहीं अधिकतम तापमान भी गिरकर 15.3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया जो सामान्य से छह डिग्री कम रहा। वहीं शीतलहर से लोग रविवार को कांप उठे। …

लखनऊ। पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं से राजधानी का पारा रविवार को धड़ाम हो गया। पारा गिरकर 6.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया जो सामान्य से एक डिग्री कम रहा। वहीं अधिकतम तापमान भी गिरकर 15.3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया जो सामान्य से छह डिग्री कम रहा। वहीं शीतलहर से लोग रविवार को कांप उठे।

ठंड से बचाव के लिए लोग इस्तेमाल कर रहे हीटर

कोहरे और ठंडी हवाओं के बीच कड़ाके की ठंड से लोग थरथरा उठे। ठंड से बचाव के लिए लोगों को अलाव और हीटर का सहारा लेना पड़ा। छुट्टी का दिन होने के कारण सड़कों पर सुबह सन्नाटा रहा। दोपहर में हल्की धूप निकलने के बाद लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली। आंचलिक विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि 20 जनवरी तक कोहरा और गलन भरी ठंड रहेगी। धीरे-धीरे तापमान में सुधार होगा। 21 से बारिश होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: लखनऊ: चंदा जुटाकर भारतीय टीम एशियन पुरुष हैंडबाल चैंपियनशिप में लेगी हिस्सा

प्रदेश में आज और कल शीतलहर और कोहरे की चेतावनी

मौसम विभाग ने राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के कई इलाकों में 17 और 18 जनवरी को घने कोहरे और ठंड की चेतावनी जारी की है। घने कोहरे से सुबह के समय दृश्यता काफी कम रहेगी। जिससे रेल, सड़क यातायात और उड़ानें प्रभावित रहेंगी। कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए जरूरी होने पर बाहर निकलने की सलाह दी है।

यदि बाहर निकलें तो पूरी तरह शरीर को ढक कर निकलें। बता दें कि राजधानी लखनऊ के अलावा पूरी यूपी में इस समय शीतलहर का प्रकोप है। प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले दो तीन दिनों से धूप तक नहीं निकली है।

ये भी पढ़ें: लखनऊ: सपा के दो एमएलसी, बसपा के पूर्व विधायक भाजपा में शामिल