महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष ने बाढ़ग्रस्त इलाकों को सूखा क्षेत्र घोषित करने की मांग की

महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष ने बाढ़ग्रस्त इलाकों को सूखा क्षेत्र घोषित करने की मांग की

मुंबई।  महाराष्ट्र विधानसभा में गुरुवार को भी लगातार दूसरे दिन विपक्ष विधायकों का हंगामा जारी रहा और उन्होंने सरकार से राज्य के बाढ़ग्रस्त इलाकों को सूखा क्षेत्र घोषित करने की मांग की। विपक्ष के सदस्यों ने सदन में “ईडी सरकार हाय हाय” जैसे नारे लगाए। राज्य विधानसभा का मानसून सत्र बुधवार से शुरू हुआ है। …

मुंबई।  महाराष्ट्र विधानसभा में गुरुवार को भी लगातार दूसरे दिन विपक्ष विधायकों का हंगामा जारी रहा और उन्होंने सरकार से राज्य के बाढ़ग्रस्त इलाकों को सूखा क्षेत्र घोषित करने की मांग की। विपक्ष के सदस्यों ने सदन में “ईडी सरकार हाय हाय” जैसे नारे लगाए। राज्य विधानसभा का मानसून सत्र बुधवार से शुरू हुआ है। विधानसभा में विरोध का नेतृत्व श्री अजीत पवार और श्री अंबादास दानवे ने किया। विधानसभा में जब शिवसेना छोड़ने वाले विधायक पहुंचे तो विपक्षी सदस्यों ने उन्हें “गद्दार” कहते हुए नारे लगाए।

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के रायगढ़ में मिली संदिग्ध नाव, AK 47 समेत कई हथियार बरामद, इलाके में हाई अलर्ट