COVID-19: चीन में कोरोना की वापसी, बीजिंग में ऑनलाइन कक्षाएं चालू

COVID-19: चीन में कोरोना की वापसी, बीजिंग में ऑनलाइन कक्षाएं चालू

बीजिंग। चीन की राजधानी में यहां कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए पाबंदियां बढ़ाये जाने के चलते गुरुवार को और भी कई शिक्षण संस्थानों ने फिलहाल पढ़ाई ऑनलाइन कक्षाओं के जरिये ही कराने का विकल्प चुना है। उल्लेखनीय है कि 2.1 करोड़ आबादी वाले बीजिंग शहर के प्रशासन ने महीने के पहले …

बीजिंग। चीन की राजधानी में यहां कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए पाबंदियां बढ़ाये जाने के चलते गुरुवार को और भी कई शिक्षण संस्थानों ने फिलहाल पढ़ाई ऑनलाइन कक्षाओं के जरिये ही कराने का विकल्प चुना है। उल्लेखनीय है कि 2.1 करोड़ आबादी वाले बीजिंग शहर के प्रशासन ने महीने के पहले ही सप्ताह में तीन चरण में व्यापक स्तर पर कोविड की जांच करने के आदेश दिए थे और तीसरे चरण की जांच शुक्रवार को होनी है।

वहीं, कुछ समुदायों को कोविड-19 के मामले आने के बाद पृथक किया गया है। बृहस्पतिवार को चायोयांग जिले में विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हुई। हालांकि, इससे माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के उन विद्यार्थियों को छूट दी गई है जो ऐसी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं जिससे उनका अकादमिक भविष्य तय होगा। बीजिंग ने घोषणा की कि गुरुवार को संक्रमण के कुल 50 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से दो मरीजों में कोविड के लक्षण नहीं हैं।

इसके साथ ही, महामारी की नयी लहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 150 हो गई है। कुल संक्रमितों में विद्यार्थियों की संख्या 30 प्रतिशत है और चायोंयांग जिले में छह स्कूल और दो किंडरगार्टन संक्रमण के क्लस्टर (संक्रमण के सामूहिक मामलों केंद्र) के तौर पर उभरे हैं। अधिकारियों ने बताया कि बीजिंग के कम से कम तीन जिलों में पहले ही विद्यार्थियों की पढ़ाई ऑनलाइन कर दी गई हैं।

उन्होंने गुरुवार को कहा कि चायोयांग के दो आवासीय परिसरों के निवासियों को घरों में ही रहने को कहा गया है क्योंकि वहां से संक्रमण के मामले आए हैं। बीजिंग ने अन्य शहरों के मुकाबले पांबदी लगाने में तत्परता दिखाई है जबकि यहां संक्रमितों की संख्या अपेक्षाकृत कम है और महामारी का प्रबंधन किया जा सकता है। अधिकारियों का कहना है कि शंघाई जैसे कदम उठाने से बचने के लिए ऐसा किया गया है, जहां पर कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से तेजी से संक्रमण फैला और 2.50 करोड़ की आबादी वाला शहर महामारी से बुरी तरह से प्रभावित है।

पाबंदियों की वजह से शंघाई के कई निवासी घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। यह चौथा सप्ताह है जब सभी स्कूलों में पढ़ाई केवल ऑनलाइन हो रही है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक गुरुवार को चीन की मुख्यभूमि पर संक्रमण के कुल 11,285 नए मामले सामने आए और इनमें से अधिकतर मामले शंघाई से हैं, जहां पर 47 और लोगों की मौत हुई है। सरकारी ऑनलाइन मीडिया स्रोत द पेपर के मुताबिक दक्षिण चीन के विनिर्माण केंद्र ग्वांगझोउ के बाइयुन हवाई अड्डे पर गुरुवार को हवाईअड्डा कर्मियों की कोविड जांच के ‘असमान्य नतीजे’ आने के बाद करीब 80 प्रतिशत उड़ानें रद्द करनी पड़ी।

ताजा समाचार

Lucknow: 500 एकड़ की योजना के लिए 13 जनवरी से पंजीकरण, 350 किसानों को भी मिलेगा योजना का लाभ
Manmohan Singh Death: कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर व्यक्त किया शोक
Bareilly: एक और घोटाला, 18 हजार की कीमत का चाइनीज प्रिंटर और बनाया 58000 रुपये का बिल
IND vs AUS 4th Test : सीईओ निक हॉकले बोले-क्रिकेट के मैदान पर शारीरिक टकराव की कोई जगह नहीं
Mahakumbh 2024: महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का हब बनेगा कानपुर सेंट्रल...प्रयागराज से आने वाले दिल्ली रूट के यात्रियों को मिलेंगी स्पेशल ट्रेनें
AKTU में 100 करोड़ की इनोवेशन निधि को मंजूरी, Innovation and Entrepreneurship को बढ़ावा देने के लिए खर्च होगी धनराशि