2028 में इस दिन होगी लॉस एंजेलिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी, जानिए आईओसी के अध्यक्ष Thomas Bach ने क्या कहा?

2028 में इस दिन होगी लॉस एंजेलिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी, जानिए आईओसी के अध्यक्ष Thomas Bach ने क्या कहा?

लॉस एंजेलिस। लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 की छह साल की उलटी गिनती शुरू हुई और इस दौरान शहर में खेलों की वापसी की तारीख की घोषणा की गई। उद्घाटन समारोह 14 जुलाई को होगा, जबकि स्पर्धाएं 30 जुलाई तक चलेंगी। पैरालंपिक खेलों का आयोजन 15 से 27 अगस्त तक किया जाएगा। पांच बार की ओलंपिक …

लॉस एंजेलिस। लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 की छह साल की उलटी गिनती शुरू हुई और इस दौरान शहर में खेलों की वापसी की तारीख की घोषणा की गई। उद्घाटन समारोह 14 जुलाई को होगा, जबकि स्पर्धाएं 30 जुलाई तक चलेंगी। पैरालंपिक खेलों का आयोजन 15 से 27 अगस्त तक किया जाएगा।

पांच बार की ओलंपिक पदक विजेता तैराक और लॉस एंजेलिस की मुख्य एथलीट अधिकारी जेनेट इवान्स ने कहा, ‘‘इसके साथ ही सभी खिलाड़ी अपने लॉस एंजेलिस 2028 सपने को साकार करने के लिए सक्रिय रूप से ट्रेनिंग शुरू कर देंगे।’’ लॉस एंजेलिस इससे पहले 1984 और 1932 में ओलंपिक खेलों की मेजबानी कर चुका है।

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक भी इस दौरान मौजूद थे। उन्होंने भविष्य के आयोजन स्थलों का दौरा किया और लॉस एंजेलिस 2028 खेलों के अधिकारियों से मिले।  बाक ने कहा, ‘‘मैं लॉस एंजिलिस 2028 टीम की प्रगति और रचनात्मकता से बेहद प्रभावित हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वे ओलंपिक खेलों की ताकत का इस्तेमाल करके युवाओं को खेल से जुड़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।’’ खेलों के दौरान क्षेत्र के मौजूदा स्टेडियम और आयोजन स्थलों का इंतजाम किया जाएगा। आयोजन समिति ने कहा कि ओलंपिक और पैरालंपिक दोनों खेलों में 15000 खिलाड़ियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें : होटल के कमरे में मृत पाए गए रग्बी खिलाड़ी Ricky Bibey, गर्लफ्रेंड के साथ खेल रहे थे ‘इरोटिक गेम’

ताजा समाचार

Kanpur Metro की मनमानी व डिवाइडर बंद करने से बढ़ी परेशानी; नाले की गंदगी से व्यापारियों में आक्रोश, अतिक्रमण से दिन भर लगता जाम
UP Police का अपराधियों पर दबदबा, 329 अपराधियों को दिलाई सजा, 201 गैंगस्टर की एक अरब की संपत्ति जब्त
कानपुर में सेवायोजन विभाग की मैसेज सुविधा से 22 हजार और जुड़े: अब रोजगार मेले के लिए युवाओं के मोबाइल पर आएंगे संदेश
बरेली: लेखपाल गिरोह से जुड़े तार...फरार आरोपियों के पीलीभीत से उठाए दो रिश्तेदार
कानपुर में सिम बदलकर ऑनलाइन निकाले 40 हजार रुपये: युवक ने दुकानदार को मरम्मत के लिए दिया था...
मुरादाबाद : GMD रोड पर अतिक्रमण तोड़ने पहुंची नगर निगम की टीम, व्यापारियों ने दो दिन में खुद से अवैध अतिक्रमण हटाने को कहा