नुसरत भरूचा की फिल्म ‘जनहित में जारी’ 10 जून को होगी रिलीज

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा की फिल्म ‘जनहित में जारी’ 10 जून को रिलीज होगी। एक्ट्रेस ने अपनी आने वाली फिल्म ‘जनहित में जारी’ की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। नुसरत ने इस फिल्म का मजेदार मोशन पोस्टर शेयर करते हुए रिलीज डेट की जानकारी दी है। ‘जनहित में जारी’ का पोस्टर को …
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा की फिल्म ‘जनहित में जारी’ 10 जून को रिलीज होगी। एक्ट्रेस ने अपनी आने वाली फिल्म ‘जनहित में जारी’ की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। नुसरत ने इस फिल्म का मजेदार मोशन पोस्टर शेयर करते हुए रिलीज डेट की जानकारी दी है।
‘जनहित में जारी’ का पोस्टर को शेयर करते हुए नुसरत भरूचा ने कैप्शन में लिखा, “अब तक आपने देखी है बड़ी बड़ी फिल्में। पर अब बारी है इस वूमनिया की, जो लेकर आ रही है एक बड़ा आइडिया। ये सूचना है जनहित में जारी है, 10 जून को सिनेमाघरों में मिलने की है तैयारी।”
फिल्म का निर्देशन जय बंटू सिंह कर रहे हैं। जबकि फिल्म की कहानी को राज शांडिल्य ने लिखा है। इस फिल्म में नुसरत भरूचा के साथ पावेल गुलाटी मुख्य भूमिका में है।
पढ़ें-समंदर किनारे Sonakshi Sinha ने दिए सिजलिंग पोज, मालदीव में हर पल को कर रहीं एन्जॉय