अब घर में बजाना हो गाना या फिर करनी हो बाहर पार्टी तो ले आएं ये कम बजट में ज्यादा बैकअप वाला ट्रॉली स्पीकर

भारतीय वियरेबल और ऑडियो एक्सेसरीज बनाने वाली ब्रांड Gizmore ने दो मेक इन इंडिया ट्रॉली स्पीकर्स लॉन्च किए हैं। Gizmore के ये दोनों ट्रॉली स्पीकर्स WHEELZ T1501N और T1000 Pro के नाम से आते हैं। इन स्पीकर्स की खास बात यह है कि ये बजट प्राइस रेंज में आते हैं। साथ ही, इनमें 3,600mAh तक …
भारतीय वियरेबल और ऑडियो एक्सेसरीज बनाने वाली ब्रांड Gizmore ने दो मेक इन इंडिया ट्रॉली स्पीकर्स लॉन्च किए हैं। Gizmore के ये दोनों ट्रॉली स्पीकर्स WHEELZ T1501N और T1000 Pro के नाम से आते हैं। इन स्पीकर्स की खास बात यह है कि ये बजट प्राइस रेंज में आते हैं। साथ ही, इनमें 3,600mAh तक की बैटरी मिलती है। आइए, जानते हैं इन दोनों ट्रॉली स्पीकर्स की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।
इस ट्रॉली स्पीकर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर मिलता है। साथ ही, यह टैप कंट्रोल के साथ आता है। इस मेक इन इंडिया ट्रॉली स्पीकर में दो बूफर्स मिलते हैं, जिनमें एक 20W का स्पीकर दिया गया है। जबकि, इसमें एक 8 इंच का सबवुफर (subwoofer) मिलेगा। यह स्पीकर रिमोट कंट्रोल के जरिए ऑपरेट किया जा सकता है। साथ ही, इसमें 3,600mAh की बैटरी मिलती है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर यह 4 घंटे तक का बैकअप दे सकता है।
WHEELZ T1501N में चार्जिंग के लिए USB केबल मिलता है। इसे पावरबैंक और ट्रैवल अडेप्टर के जरिए चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा इस पोर्टेबल ट्रॉली स्पीकर में LED लाइट लगी है। साथ ही, इसमें वायरलेस माइक लगाने का भी विकल्प मिलता है। वहीं, WHEELZ T1000 Pro में एक 10W का हाई बेस स्पीकर मिलता है। यह 2,200mAh की बैटरी के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह स्पीकर भी सिंगल चार्ज में 4 घंटे का बैकअप देगा। दोनों स्पीकर में कनेक्टिविटी के लिए 3.5mm ऑडियो जैक मिलता है। साथ ही, माइक लगाने का भी ऑप्शन मिलेगा।
Gizmore के ये दोनों स्पीकर्स अमेजन और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से सेल के लिए उपलब्ध है। WHEELZ T1501N की कीमत 4,499 रुपये है। वहीं, WHEELZ T1000 Pro को 3,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस ट्रॉली स्पीकर का सीधा मुकाबला Protronics के स्पीकर के साथ होगा।
ये भी पढ़ें-
400 रुपये में ले आएं ये छुटका AC, बिजली बिल का भी झाड़ नहीं, आपको कर देगा Cool-Cool !