बरेली: अब हवा में नहीं लटकेंगे बिजली के तार, विद्युत पोल भी हो जाएंगे गायब

बरेली: अब हवा में नहीं लटकेंगे बिजली के तार, विद्युत पोल भी हो जाएंगे गायब

बरेली, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत बनने वाली सड़क में बिजली का तार भूमिगत होगा और विद्युत पोल हटाए जाएंगे। इसके लिए गुरुवार से सर्वे का काम शुरू हो गया है। पहले चरण में श्यामगंज से चौपुला तक के तारों को भूमिगत किया जाएगा। वहीं सड़क के किनारे आ रहे ट्रांसफॉर्मर को हटाने …

बरेली, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत बनने वाली सड़क में बिजली का तार भूमिगत होगा और विद्युत पोल हटाए जाएंगे। इसके लिए गुरुवार से सर्वे का काम शुरू हो गया है। पहले चरण में श्यामगंज से चौपुला तक के तारों को भूमिगत किया जाएगा। वहीं सड़क के किनारे आ रहे ट्रांसफॉर्मर को हटाने के लिए भी योजना बनाई गई है।

स्मार्ट सिटी योजना में शमिल हो चुके शहर के प्रमुख चौराहों पर हवा में तार लटके नहीं मिलेंगे। इसके अंतर्गत शहर का सौंदर्यीकरण करने के लिए विद्युत लाइनों को भूमिगत किया जाएगा। योजना के तहत श्यामगंज से चौपुला चौराहे तक को पहले फेस में शामिल किया गया है। गुरुवार को विद्युत विभाग के अधिकारियों की एक टीम ने शहर में घूमकर सर्वे किया। जिसमें श्यामगंज से गांधी उद्यान, चौकी चौराहे से पटेल चौक से बरेली कॉलेज होते हुए नॉवल्टी चौराहा से चौपुला चौराहे तक सड़कों पर आने वाले समय में बिजली के खंबे नजर नहीं आएंगे।

बिजली लाइनों को भूमिगत करने के साथ स्मार्ट ट्रांसफॉर्मर भी लगाए जाने हैं। कम जगह घेरने वाले इन ट्रांसफॉर्मर में फाल्ट भी कम होंगे। बताया जा रहा है कि विद्युत तारों को भूमिगत भी नई तकनीक के तहत किया जाएगा। पहले पीबीसी पाइप डालकर उसमें विद्युत तार डाले जाएंगे ताकि भूमिगत केबल में फॉल्ट जल्द न आए। यदि फॉल्ट आता भी है तो उसे बिना सड़क खोदे ही लाइन को आसानी से ठीक किया जा सके।

निरीक्षण के दौरान शहर विद्युत अधीक्षण अभियंता विकास सिंघल, अधिशसी अभियंता प्रथम राजेश शर्मा और कुतुबखाना उपखंड अधिकारी गौरव शर्मा शामिल रहे।

टीम के साथ शहर में स्मार्ट सिटी योजना के तहत पहले चरण में होने वाले कामों की जगह का निरीक्षण किया गया है। वहां से सभी तारों को हटाकर भूमिगत किया जाएगा। हालांकि कई इलाकों में पहले से ही भूमिगत तार पड़े हुए हैं। -विकास सिंघल, शहर विद्युत अधीक्षण अभियंता

रामपुर: जिंदगी बचाने की जंग, चार ने किया देहदान तो 300 लोग कर चुके नेत्रदान