गुरु रंधावा के साथ सिंगल ट्रैक ‘डांस मेरी रानी’ में नजर आएंगी नोरा फतेही

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही, गुरु रंधावा के साथ सिंगल ट्रैक ‘डांस मेरी रानी’ में नजर आएंगी। भूषण कुमार निर्मित ‘डांस मेरी रानी’ म्यूजिक वीडियो में नोरा, गुरु रंधावा के साथ नजर आयेंगी। गीतकार रश्मि की ओर से लिखे और तनिष्क बागची की ओर से कंपोज्ड इस ट्रैक को गुरु रंधावा और जहराह एस खान …

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही, गुरु रंधावा के साथ सिंगल ट्रैक ‘डांस मेरी रानी’ में नजर आएंगी। भूषण कुमार निर्मित ‘डांस मेरी रानी’ म्यूजिक वीडियो में नोरा, गुरु रंधावा के साथ नजर आयेंगी। गीतकार रश्मि की ओर से लिखे और तनिष्क बागची की ओर से कंपोज्ड इस ट्रैक को गुरु रंधावा और जहराह एस खान ने अपनी आवाज से सजाया है। इस ट्रैक को बॉस्को मार्टिस द्वारा कोरियोग्राफ किया गया है। यह ट्रैक जल्द ही टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होने वाला है।

इस गाने में नोरा ने जलपरी का किरदार निभाया है। जलपरी के ऑउटफिट को ला सिरेना के पॉपुलर आर्टिस्ट जोनाथन मारियो द्वारा हाथ से बनाया गया है। नोरा को जलपरी के अवतार में आने में कुल 2 घंटे से ज्यादा का समय लगा। 15 किलो से ज्यादा वजन वाले इस ऑउटफिट को पहनना नोरा के लिए थका देने वाला अनुभव था।

नोरा ने कहा कि मुझे लगता है कि जलपरी रहस्यमयी होती हैं। जैसे ही मैंने उस ऑउटफिट को पहना, मुझे एहसास हुआ कि वह बेहद खूबसूरत दिखती हैं, लेकिन इसे संभालना बेहद मुश्किल था। मुझे कैमरे का सामना करते हुए सुंदर और ग्लैमरस दिखना था, लेकिन यह था उस तरह से शूट करना मुश्किल है। मैं दर्द में होती और मदद के लिए रोती।

लाल रंग के जोड़े में खूबसूरत दिखी कैटरीना कैफ, शादी में बहनों ने निभाई ये रस्म

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल 9 दिसंबर को राजस्थान में आखिरकार शादी के बंधन में बंध गयें हैं। इस कपल ने राजस्थान के शाही महल में शादी रचाई। जिसके बाद से अब तक विक्की-कटरीना ​​​अपनी शाही शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा कर चुके हैं।

पूरा पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- लाल रंग के जोड़े में खूबसूरत दिखी कैटरीना कैफ, शादी में बहनों ने निभाई ये रस्म

ताजा समाचार

नेशनल हेराल्ड केस: कांग्रेस पर अनुराग ठाकुर का पलटवार, कहा- गांधी परिवार की नजर 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति पर
Kanpur: ट्रांसफार्मर फुंकने की जांच में अवर अभियंता की मिली लापरवाही, किए गए निलंबित, प्रबंध निदेशक ने कहा ये...
बिजनौर : नहर में डूबे दो युवकों के शव 12 घंटे बाद बरामद, शादी से लौटते समय हुआ था हादसा 
IMF का दावा-अमेरिकी शुल्क से कमजोर होगी वैश्विक अर्थव्यवस्था, मुद्रास्फीति बढ़ेगी लेकिन वैश्विक मंदी नहीं आएगी
US Yemen Air Strike : यमन के तेल बंदरगाह पर अमेरिकी हवाई हमलों में 38 लोग मारे गए...हूती विद्रोहियों का दावा
करंट लगने से बिजली ठेकेदार की मौत, बाथरूम में नहाते समय हुआ हादसा