नैनीताल: समय पर दुरुस्त करें अल्मोड़ा-खैरना हाईवे, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बैठक में दिए निर्देश

नैनीताल: समय पर दुरुस्त करें अल्मोड़ा-खैरना हाईवे, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बैठक में दिए निर्देश

नैनीताल, अमृत विचार l जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट की अध्यक्षता में शुक्रवार की देर रात अतिथि गृह, नैनीताल क्लब में आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न विभागों के द्वारा जिले में किये जा रहे विकास कार्यक्रमों की विभागवार प्रगति की विस्तृत समीक्षा की …

नैनीताल, अमृत विचार l जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट की अध्यक्षता में शुक्रवार की देर रात अतिथि गृह, नैनीताल क्लब में आयोजित की गई।

इस बैठक में विभिन्न विभागों के द्वारा जिले में किये जा रहे विकास कार्यक्रमों की विभागवार प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। सांसद ने पेयजल, जल निगम, जल संस्थान, लोक निर्माण विभाग, एनएसआई, एनएच, वन, कृषि, विद्युत, समाज कल्याण, चिकित्सा की गहनता से समीक्षा की।

केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री ने एनएच-87 के विस्तारीकरण की जानकारी ली, जिस पर संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि डीपीआर तैयार हो गई है। खैरना-अल्मोड़ा हाईवे में आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त मार्ग का संज्ञान लेते हुए मंत्री ने समय पर ठीक करने के निर्देश दिये। हैड़ाखान मोटर मार्ग पर आ रही वन विभाग से संबंधित रूकावट को भी तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिये। नैनीताल श्मशान घाट को जाने के लिए सड़क निर्माण हेतु डीएफओ नैनीताल को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये।

साथ ही हल्द्वानी शहर में फ्लाई ओवर निर्माण की समीक्षा के दौरान बताया गया कि सर्वे का कार्य चल रहा है, टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। पीएमजीएसवाई द्वारा बताया गया कि सात मार्गों पर कार्य पूर्ण हो गया है शेष 18 पर कार्य प्रगति पर है। मंत्री ने सभी कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, मेयर डॉ. जोगेंद्र पाल रौतेला, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, नगर पालिका अध्यक्ष लाल चंद्र, प्रमुख क्षेत्र पंचायत आनंदी देवी, हरीश बिष्ट, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी, सचिव विकास प्राधिकरण पंकज उपाध्याय, परियोजना निदेशक अजय कुमार, पीडी शिल्पी पंत, डीएफओ बीजू लाल, जिलापूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, कृषि अधिकारी डीपी यादव, उद्यान अधिकारी नरेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।