दक्षिण कोरिया में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, 24 घंटों में 19 हजार से अधिक मामले दर्ज

दक्षिण कोरिया में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, 24 घंटों में 19 हजार से अधिक मामले दर्ज

सोल। दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 19,323 नये मामले सामने आये हैं तथा 12 मरीजों की मौत हो गयी। कोरिया रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी (केडीसीए) के आंकड़ों के मुताबिक नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,84,71,172 हो गया है। वहीं इस बीमारी से मरने वालों की संख्या …

सोल। दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 19,323 नये मामले सामने आये हैं तथा 12 मरीजों की मौत हो गयी। कोरिया रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी (केडीसीए) के आंकड़ों के मुताबिक नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,84,71,172 हो गया है।

वहीं इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 24,605 हो गयी है। नये मामलों में 191 विदेशों से जुड़े हैं जिससे इनकी संख्या 36,701 हो गयी है। द. कोरिया में कोरोना मामलों में मृत्यु दर 0.13 प्रतिशत है।

ये भी पढ़ें:- इजरायल एयरलाइंस फिर से शुरू करेगी तुर्की के लिए उड़ानें