मुरादाबाद : कबाड़ी के घर में दिनदहाड़े घुसे चोर, ताला तोड़ उड़ाए लाखों की नगदी व जेवरात

मुरादाबाद : कबाड़ी के घर में दिनदहाड़े घुसे चोर, ताला तोड़ उड़ाए लाखों की नगदी व जेवरात

मुरादाबाद,अमृत विचार। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में रहने वाले एक कबाड़ी के घर में दिनदहाड़े घुस कर चोर लाखों रुपए की नगदी व जेवरात समेट ले गए। वारदात तब अंजाम दी गई, जब दरवाजे पर ताला जड़कर गृहस्वामी व उसके परिजन अजमेर गये थे। पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करते हुए …

मुरादाबाद,अमृत विचार। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में रहने वाले एक कबाड़ी के घर में दिनदहाड़े घुस कर चोर लाखों रुपए की नगदी व जेवरात समेट ले गए। वारदात तब अंजाम दी गई, जब दरवाजे पर ताला जड़कर गृहस्वामी व उसके परिजन अजमेर गये थे। पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करते हुए पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के काजीपुरा गांव के रहने वाले साने आलम पुत्र मौ. नईम ने बताया कि वह परिवार सहित अजमेर सरीफ गए थे। घर में सिर्फ उनका छोटा भाई था। हर रोज की तरह वह सुबह 10 बजे घर में ताला लगाकर कबाड़ी की दुकान पर चला गया। शाम छह बजे जब वह घर वापस आया तो घर का दरवाजा व खिड़की टूटी देख उसके होश उड़ गए।

पीड़ित ने बताया कि जब उसका भाई घर के अन्दर गया तो देखा कि घर में सारा सामान बिखरा हुआ था। बैग में रखे 50 हजार रुपए व सोना -चांदी के आभूषण चोरी थे। जिसके बाद छोटा भाई ने फोन पर घटना की जानकारी दी।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : आम शोहरत को लेकर बेफिक्र थानेदारों की बढ़ेंगी मुश्किलें, कार्यप्रणाली पर गड़ी एसएसपी की नजर

ताजा समाचार

लखीमपुर-खीरी: सहज जनसेवा केन्द्र से दो लाख रुपए की नगदी उड़ाई, रिपोर्ट दर्ज 
सुलतानपुर: फेसबुक से प्यार, खुद को आईएएस बता, राज्य कर अधिकारी से रचाई शादी, हुई फरार, जानें क्या है माजरा....
बरेली में ठगी का नया पैंतरा, लिंक खोलते ही खाते से उड़ गए 99 हजार रुपए...आप भी हो जाएं सतर्क
सोलोमन द्वीप के नए प्रधानमंत्री चुने गए जेरेमिया मानेले, संसद में विपक्षी नेता को 18 वोटों से हराया
Fatehpur News: हाइवे के ढाबे में पुलिस ने की छापामारी, भारी मात्रा में डीजल और पेट्रोल बरामद
Lok Sabha Elections 2024: नांदसी मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान जारी, जानिए यहां दोबारा क्यों हो रही वोटिंग?