मुरादाबाद : आम शोहरत को लेकर बेफिक्र थानेदारों की बढ़ेंगी मुश्किलें, कार्यप्रणाली पर गड़ी एसएसपी की नजर

मुरादाबाद : आम शोहरत को लेकर बेफिक्र थानेदारों की बढ़ेंगी मुश्किलें, कार्यप्रणाली पर गड़ी एसएसपी की नजर

मुरादाबाद,अमृत विचार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल लापरवाह और आम शोहरत को लेकर बेपरवाह थानेदार व चौकी प्रभारियों की निगरानी में जुट गए हैं। यानी की खाकी की छवि धूमिल करने वाले उनके निशाने पर होंगे। भ्रष्ट व लापरवाह मातहतों को सबक सिखाने की कार्ययोजना पर एसएसपी ने कदम बढ़ा दिया है। जिम्मेदारी में कोताही …

मुरादाबाद,अमृत विचार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल लापरवाह और आम शोहरत को लेकर बेपरवाह थानेदार व चौकी प्रभारियों की निगरानी में जुट गए हैं। यानी की खाकी की छवि धूमिल करने वाले उनके निशाने पर होंगे। भ्रष्ट व लापरवाह मातहतों को सबक सिखाने की कार्ययोजना पर एसएसपी ने कदम बढ़ा दिया है। जिम्मेदारी में कोताही बरतने वाले पुलिसकर्मी अब उनके कोप का शिकार होंगे।

लापरवाह व भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की कारगुजारी वर्षों से खाकी की छवि धूमिल कर रही है। हालांकि ऐसे मातहतों से पार पाने की कवायद में उच्चाधिकारियों ने मुकदमे व गिरफ्तारी तक की कार्रवाई की। उसके बाद भी भ्रष्टाचार का भूत खाकी के सिर से नहीं उतर सका। हालांकि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने यहां पुलिस की कमजोर नश्ल को पहले ही पकड़ लिया। सोशल मीडिया व संभ्रांत लोगों से फीडबैक लेकर उन्होंने थानों में पोस्टिंग की। तब एसएसपी द्वारा उठाए गए इस कदम की सराहना भी हुई, फिर भी खाकी की छवि धूमिल करने की कोशिश करने से लापरवाह पुलिसकर्मी बाज नहीं आए।

मुकदमे की विवेचना में जानबूझकर की गई चूक और दायित्व के प्रति बरती गई घोर लापरवाही की घटनाएं सिलसिलेवार उजागर होने लगी। प्रतिफल रहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई का चाबुक उठाना पड़ा। नागफनी के थानेदार जयप्रकाश व भगतपुर के थाना प्रभारी मेघराज को कुर्सी गंवा कर अपनी कारगुजारियों की सजा भुगतनी पड़ी। लापरवाह पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एसएसपी की कार्यवाही यहीं नहीं थमी।

सीओ हाईवे देश दीपक सिंह की रिपोर्ट पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मूंढापांडे थाने की करनपुर पुलिस चौकी के प्रभारी ईश्वर चंद को विवेचना में चूक के आरोप में निलंबित कर दिया। 15 दिन के भीतर तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई से एसएसपी ने संदेश दिया कि खाकी की छवि धूमिल करने वालों की खैर नहीं होगी। एसएसपी ने दोबारा नए सिरे से सभी थाना व चौकी प्रभारियों के कामकाज का फीडबैक लेना शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों की मदद से थाना व चौकी प्रभारियों के कामकाज का फीडबैक लिया जा रहा है। एसएसपी के तेवर से यह बात साफ हो गई है कि खाकी की छवि से खेलने की कोशिश करने वाले पुलिस अफसर अब बख्शे नहीं जाएंगे।

लापरवाह भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। पुलिस के उच्चाधिकारियों के अलावा स्थानीय संभ्रांत लोगों से फीडबैक लिया जा रहा है। गैर कानूनी या अनैतिक कृत्यों में लिप्त किसी भी पुलिसकर्मी को बख्शा नहीं जाएगा।-हेमंत कुटियाल, एसएसपी

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : जंग-ए-आजादी के नायक थे मौलाना किफायत अली काफी, ब्रिटिश हुकूमत के सामने सीना तान कर हो गए थे खड़े

ताजा समाचार

Kanpur News: अंकित बनकर फैज ने नाबालिग से किया दुष्कर्म...धर्मांतरण का बनाया दबाव, हाथ काटने का किया प्रयास
नैनीताल: हाईकोर्ट ने हत्याभियुक्त की फांसी की सजा को बदला
बहराइच: मकान में सेंध लगाकर हजारों की चोरी, चोरों ने पीछे से घर में लगाया सेंध
राष्ट्रीय डेंगू दिवस : मुरादाबाद में तीन साल में मिले 3096 डेंगू संक्रमित रोगी, पर्याप्त नहीं नियंत्रण के उपाय 
बाराबंकी पहुंचे पीएम मोदी, अखिलेश पर कसा तंज, कहा- समाजवादी शहजादे का दिल ही टूट गया...बस आंसू नहीं निकले
देश के संरक्षित वन क्षेत्रों में पीलीभीत बाघ मित्र मॉडल की गूंज, अमानगढ़ टाइगर रिजर्व समेत पांच सेंचुरी में हो चुका है लागू