मुरादाबाद : दिल्ली हाईवे की निगरानी में पूरे दिन दौड़ लगाती रही पुलिस, मूंढापांडे टोल प्लाजा पर अफसरों ने डाला डेरा

मुरादाबाद : दिल्ली हाईवे की निगरानी में पूरे दिन दौड़ लगाती रही पुलिस, मूंढापांडे टोल प्लाजा पर अफसरों ने डाला डेरा

मुरादाबाद, अमृत विचार। जुमे की नमाज शांति पूर्ण संपन्न होने के बाद भी पुलिस को राहत की सांस नसीब नहीं हुई। अग्निपथ के विरोध में बेरोजगार युवकों के सड़क पर उतरने के ऐलान ने पुलिस के कान खड़े कर दिए। शुक्रवार देर शाम से लेकर शनिवार को पूरे दिन पुलिस बेरोजगार युवकों व उनके संगठन …

मुरादाबाद, अमृत विचार। जुमे की नमाज शांति पूर्ण संपन्न होने के बाद भी पुलिस को राहत की सांस नसीब नहीं हुई। अग्निपथ के विरोध में बेरोजगार युवकों के सड़क पर उतरने के ऐलान ने पुलिस के कान खड़े कर दिए। शुक्रवार देर शाम से लेकर शनिवार को पूरे दिन पुलिस बेरोजगार युवकों व उनके संगठन के नेताओं का एक तरफ जहां मनुहार करती रही, तो दूसरी तरफ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 24 पर आवागमन निर्बाध बनाए रखने की कोशिश में मूंढापांडे टोल पर भारी फोर्स तैनात की गई। पूरे दिन दिल्ली हाइवे पर प्रशासनिक उच्चाधिकारी व पुलिस दौड़ लगाते रहे। इससे हाईवे पर अफरातफरी के हालात रहे।

जुमे की नमाज शांति पूर्ण संपन्न कराने की चुनौती से पार पाते ही सोशल मीडिया पर एक नई चुनौती पुलिस से मुखातिब हुई। बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद व सम्भल के रहने वाले बेरोजगार युवकों ने दिल्ली हाईवे जाम करने व वहां प्रदर्शन का ऐलान कर दिया। सूचना की तह तक पहुंचने के प्रयासों में पुलिस अधिकारियों ने तत्काल बेरोजगार युवकों के संगठन से संपर्क साधने की कोशिश में जुटे। हाईवे जाम करने की योजना की पुष्टि होते ही पूरा महकमा हरकत में आ गया। सीओ हाईवे देश दीपक सिंह, मूंढापांडे थाना प्रभारी हिमांशु चौहान व पाकबड़ा थाना प्रभारी मोहित चौधरी को एक बार फिर हाईअलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया।

पुलिस अधिकारी बेराजगार युवकों को मनाने की कोशिश में जुटे। प्रशासनिक अफसरों व बेरोजगार युवकों के बीच देर रात तक बातचीत का सिलसिला चलता रहा। बेरोजगार युवक मूंढापांडे टोल प्लाजा पर जाम लगाने पर आमादा रहे। इधर पुलिस अधिकारी बेरोजगार युवकों को जाम से उपजने वाले हालात व उसके बाद की कार्रवाई से वाकिफ कराने में जुटे रहे। अंतत: बेरोजगार युवकों ने हाईवे जाम करने से खुद को अलग कर लिया।

इसके इतर एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया के नेतृत्व में मूंढापांडे टोल पर शनिवार को सुबह मूंढापांडे, पाकबड़ा व भोजपुर थाने की की फोर्स तैनात कर दी गई। इनके अलावा क्यूआरपी व एक प्लाटून पीएसी के तैनात टोल प्लाजा पर तैनात किए गए। एसएसपी हेमंत कुटियाल के अलावा एडीएम सिटी ने भी टोल प्लाजा का भ्रमण किया। दोपहर बाद कुछ युवकों के दिल्ली रोड पर टीएमयू के समीप प्रदर्शन की योजना का पता पुलिस को चला। पाकबड़ा थाने की टीम वापस भेज दी गई। पुलिस की तत्परता के कारण दिल्ली हाईवे पर आवागमन देर शाम तक सामान्य बना रहा।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : ‘युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है अग्निपथ योजना’, रालोद ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन