मुरादाबाद : कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा में सड़क पर दौड़े अफसर, जलाभिषेक के बाद ली राहत की सांस

मुरादाबाद : कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा में सड़क पर दौड़े अफसर, जलाभिषेक के बाद ली राहत की सांस

मुरादाबाद, अमृत विचार। कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अमला न सिर्फ सतर्क है, बल्कि संवेदनशील व प्रतिबद्ध भी है। कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर पुलिस की प्रतिबद्धता का आलम यह है कि उच्चाधिकारी भी पूरी रात जग रहे हैं। सावन के दूसरे सोमवार की पूर्व संध्या पर कांवड़ पथ की निगरानी …

मुरादाबाद, अमृत विचार। कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अमला न सिर्फ सतर्क है, बल्कि संवेदनशील व प्रतिबद्ध भी है। कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर पुलिस की प्रतिबद्धता का आलम यह है कि उच्चाधिकारी भी पूरी रात जग रहे हैं। सावन के दूसरे सोमवार की पूर्व संध्या पर कांवड़ पथ की निगरानी करने सड़क पर उतरे पुलिस के उच्चाधिकारी 12 घंटे बाद वापस तब घर लौटे, जब उन्हें यकीन हो गया कि शिवालायों पर जलाभिषेक शांतिपूर्ण संपन्न हो रहा है। पुलिस के उच्चाधकारियों के साथ ही उनके मातहतों की दायित्व के प्रति समर्पण भाव ने कांवड़ियों का भी मनमोह लिया।

सावन के दूसरे सोमवार व मंगलवार को शिवरात्रि के मौके पर शिवालयों पर कांवड़ियों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद थी। यही वजह भी रही कि पुलिस के उच्चाधिकारियों ने पहले से ही कांवड़ पथ पर यात्रा सुगम व सुरक्षित बनाने की तैयारी शुरू कर दी। एक तरफ प्रमुख कांवड़ पथ हरिद्वार हाईवे व दिल्ली हाईवे को वन वे किया गया, तो दूसरी तरफ मुख्य मार्गों के वह सभी कट बैरिकेट कर बंद कर दिए गए, जिनके खुले रहने से दुर्घटना होने की आशंका थी। इसके अलावा कांवड़ पथ पर पथ प्रकाश की व्यवस्था की गई। साथ ही पूरे जिले में दो शिफ्ट में एक हजार से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया। इनके अलावा आरएएफ व पीएसी की एक-एक कंपनियां कांवड़ियों की सुरक्षा में तैनात की गईं।

पूरे जिले को जोन व सेक्टर में बांट कर सीओ, इंस्पेक्टर व दारोगा की ड्यूटी लगाई गई। सोमवार की पूर्व संध्या पर सभी ड्यूटी स्थल पर तैनात कर दिए गए। रविवार को पूरे दिन कांवड़ पथ पर सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करने के बाद रात होते ही पुलिस के उच्चाधिकारी दोबारा कांवड़ पथ पर लौटे।

एसएसपी हेमंत कुटियाल ने मूंढापांडे, कटघर, मझोला व सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में कांवड़ पथ का भ्रमण किया। उनके साथ एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया भी दलबल के साथ मौजूद रहे। सभी सर्किल अफसर व थाना प्रभारी दलबल के साथ अपने क्षेत्र की निगरानी में जुटे रहे। हालात पर नजर रखने के लिए पुलिस की मोबाइल टीम लगातार सड़क पर दौड़ लगाती रहीं। पुलिस के उच्चाधिकारियों ने सोमवार को सुबह तब राहत की सांस ली, जब आधी रात के बाद से शिवालयों में शुरू जलाभिषेक सुबह तक सकुशल संपन्न होने लगा। शांति व्यवस्था व सुरक्षा सुनिश्चित करने के बाद अफसर वापस घर लौटे।

मुरादाबाद एसएसपी हेमंत कुटियाल का कहना है कि हादसे व दुर्घटना के लिहाज से दिल्ली व हरिद्वार हाईवे संवेदनशील हैं। अनहोनी टालने के उद्देश्य से ही पुलिस कर्मियों की ड्यूटी 24 घंटे कांवड़ पथ पर लगाई गई है। उच्चाधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं। कांवड़ पथ की सतत सुरक्षा जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : साइबर ठगों ने एटीएम कार्ड बदल कर लगाया 35 हजार रुपये का चूना