मुरादाबाद : खनन माफिया दिलशाद का करीबी कोर्ट मुहर्रिर निलंबित, एसएसपी ने की कार्रवाई

मुरादाबाद : खनन माफिया दिलशाद का करीबी कोर्ट मुहर्रिर निलंबित, एसएसपी ने की कार्रवाई

मुरादाबाद,अमृत विचार। खनन माफिया व 50 हजार रुपए के इनामी दिलशाद से सांठगांठ रखने के संदेह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने ठाकुरद्वारा के कोर्ट मुहर्रिर अमित कुमार बालियान को निलंबित कर दिया है। एसएसपी ने कोर्ट मुहर्रिर को निलंबित करने की कार्रवाई तब की, जब जिला जज ने कांस्टेबल अमित कुमार को वापस …

मुरादाबाद,अमृत विचार। खनन माफिया व 50 हजार रुपए के इनामी दिलशाद से सांठगांठ रखने के संदेह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने ठाकुरद्वारा के कोर्ट मुहर्रिर अमित कुमार बालियान को निलंबित कर दिया है। एसएसपी ने कोर्ट मुहर्रिर को निलंबित करने की कार्रवाई तब की, जब जिला जज ने कांस्टेबल अमित कुमार को वापस पुलिस लाइन भेज दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दागी सिपाही के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया है।

ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में 13 सितंबर को उप जिलाधिकारी परमानंद व खान निरीक्षक अशोक कुमार से हाथापाई करते हुए खनन माफिया जबरिया चार ट्रक उनके कब्जे से छुड़ा ले गए। खान निरीक्षक की तहरीर पर ठाकुरद्वारा पुलिस ने पांच नामजद समेत 150 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। 19 नामजद आरोपियों में शामिल खनन माफिया दिलशाद निवासी ग्राम रतूपुरा थाना ठाकुरद्वारा ही एकमात्र वह था, जो कानून की गिरफ्त से दूर था।

हालांकि, पुलिस ने दिलशाद की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपए का ईनाम रखा था। मुकदमा दर्ज होने के एक माह बाद भी ठाकुरद्वारा पुलिस दिलशाद को पकड़ नहीं सकी। पुलिस पर गिरफ्तारी का दबाव तब बढ़ा, जब खनन माफियाओं ने उत्तराखंड के भरतपुर गांव में यूपी पुलिस को खुली चुनौती देते हुए तीन सिपाहियों को गोली मार दी। मुठभेड़ के तीन दिन बाद एक लाख के इनामी जफर को 15 अक्टूबर को दबोचने के बाद पुलिस दिलशाद की तलाश में जुटी। 20 अक्टूबर किसान ठाकुरद्वारा पुलिस के होश फाख्ता हो गए, जब पता चला कि फरार दिलशाद ने कोर्ट में समर्पण कर दिया है।

दिलशाद के कोर्ट में सुरक्षित समर्पण की खबर पुलिस महकमे में आग की तरह फैल गई। हैरत की बात यह रही कि जिस वक्त दिलशाद कोर्ट में जज के सामने खड़ा हुआ, तब ठाकुरद्वारा पुलिस का कोई जिम्मेदार अफसर वहां मौजूद ही नहीं था। जबकि कोर्ट में ठाकुरद्वारा पुलिस का प्रतिनिधित्व कर रहे सिपाही अमित कुमार बालियान देर शाम तक खुद के दायित्व से बेखबर रहे। प्रकरण में सिपाही की संदिग्ध भूमिका से जिला जज तक के कान खड़े हो गए। जिला जज ने सिपाही को लापरवाह बताते हुए उसे कार्यमुक्त कर दिया। ‌

जिला जज के आदेश पर कोर्ट मुहर्रिर को लाइन में आमद दर्ज करानी पड़ी। जिला जज द्वारा सिपाही के खिलाफ की गई कार्यवाही की भनक लगते एसएसपी ने अमित कुमार के खिलाफ जांच रिपोर्ट सीओ ठाकुरद्वारा से तलब की। ‌ प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर कांस्टेबल अमित कुमार बालियान को निलंबित करते हुए एसएसपी ने उनके खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दे दिया है। एसएसपी ने कहा कि शनिवार को कांस्टेबल अमित कुमार को दायित्व के प्रति घोर लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को मिलेंगे एक करोड़ रुपये, शासन ने जारी किया बजट

ताजा समाचार

'दुनिया भारत के ज्ञान का सम्मान करती है', यूनेस्को द्वारा 'गीता और नाट्यशास्त्र' को सम्मान मिलने पर बोले गृहमंत्री अमित शाह 
नेशनल हेराल्ड मामला : भाजयुमो ने फूंका सोनिया और राहुल गांधी का पुतला
गोरखपुर AIIMS: अब सड़क पर नहीं भटकेंगे मरीजों के परिजन, CM योगी ने ''पावर ग्रिड विश्राम सदन'' का किया शिलान्यास, चिकित्सकों दी यह नसीहत
Chitrakoot: झाड़फूंक के बहाने नाबालिग से किया दुराचार, कोर्ट ने दोषी को सुनाई 10 साल की सजा
Prakash Parv : धूमधाम से मनाया गया गुरु तेग बहादुर का प्रकाश पर्व
Farrukhabad: तिलक समारोह में खाना खाकर दर्जनों लोग हुए फूड प्वाइजनिंग का शिकार, कई लोगों की हालत गंभीर