मुरादाबाद : करूला नाले पर भू-माफिया का कब्जा, डेढ़ साल पहले भी नगर निगम ने अभियान चलाकर हटाया था अतिक्रमण

मुरादाबाद : करूला नाले पर भू-माफिया का कब्जा, डेढ़ साल पहले भी नगर निगम ने अभियान चलाकर हटाया था अतिक्रमण

मुरादाबाद, अमृत विचार। पंडित नगला से गुजर रहे करूला नाले पर में एक बार फिर भू-माफिया ने कब्जा करना शुरू कर दिया है। कुछ लोगों ने नाले को पाट कर भूखंड की बिक्री भी शुरू कर दी है। ऐसे हालात में 22 फुट चौड़े इस नाले की चौड़ाई इस समय महज आठ फुट रह गई …

मुरादाबाद, अमृत विचार। पंडित नगला से गुजर रहे करूला नाले पर में एक बार फिर भू-माफिया ने कब्जा करना शुरू कर दिया है। कुछ लोगों ने नाले को पाट कर भूखंड की बिक्री भी शुरू कर दी है। ऐसे हालात में 22 फुट चौड़े इस नाले की चौड़ाई इस समय महज आठ फुट रह गई है। करीब डेढ साल पहले भी इस नाले पर इसी तरह से कब्जा था, हालांकि उस समय स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद नगर निगम ने अभियान चलाकर इसे कब्जामुक्त कराया था।

स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि डॉ. नासिर ने बताया कि नगर निगम ने उस समय भले ही स्थानीय लोगों के दबाव में अभियान चलाकर नाले को कब्जामुक्त करा लिया था, लेकिन यहां दोबारा अतिक्रमण न हो, इसके लिए कोई इंतजाम नहीं किया। ऐसे हालात में उस कार्रवाई के कुछ ही दिन बाद दोबारा से भूमाफिया सक्रिय हो गए और नाले को पाटना शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों के मुताबिक इस समय नाले नाला और उसके आसपास स्थित नगर निगम की करीब 8400 वर्ग मीटर जमी पर भूमाफिया का कब्जा हो गया है। कई बार इस संबंध में नगर निगम में शिकायत दी, यहां तक कि सीएम पोर्टल पर भी शिकायत दी गई। बावजूद इसके अभी तक निगम अधिकारियों ने इस नाले को कब्जामुक्त कराने के लिए कोई प्रयास नहीं किया है।

डेयरी फार्म की आड़ में गलशहीद के पास किराए के प्लाट पर कब्जा
मुरादाबाद। दस सराय की साबुन फैक्ट्री के पास एक महिला का प्लाट किराए पर लेकर कब्जाने का मामला सामने आया है। कटघर थाने में शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित प्लाट मालिक ने सोशल मीडिया के जरिए पुलिस और यूपी पुलिस से न्याय की गुहार की है। वहीं, मामले की जानकारी मिलने पर एसएसपी ने कटघर थाना प्रभारी से रिपोर्ट मांगी है। महिला ने बताया कि वह गलशहीद थानांतर्गत कटार शहीद किंग मेडिकल क्षेत्र की रहने वाली है। उसने तीन साल पहले असालतपुरा निवासी गुलनवाज को अपना साबुन फैक्ट्री के पास स्थित प्लाट डेयरी फार्म खोलने के लिए किराए पर दिया था। पीड़िता ने बताया कि पहले साल तो आरोपी उन्हें समय पर किराया देता रहा, लेकिन दूसरे साल से उसने किराया देना बंद कर दिया। काफी तगादा करने के बाद जब उसने अपना प्लाट खाली करने को कहा तो आरोपी ने अब प्लाट छोड़ने से मना कर दिया है। पीड़िता ने बताया कि उसने कई बार कटघर थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दी है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती। ऐसे मे पीड़िता ने अब अपने एक रिश्तेदार की मदद से सोशल मीडिया के जरिए पुलिस में शिकायत दी है। उधर, एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए कटघर थाना प्रभारी से रिपोर्ट तलब की है। इसमें जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

छोटे -छोटे भूखंडों की बिक्री शुरू
भूमाफिया ने नाले की जमीन पर अतिक्रमण कर ना केवल प्लाटिंग की है, बल्कि छोटे छोटे के लिए रास्ता बनाते हुए उसकी बिक्री भी शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के मुताबिक इस जमीन पर काटे गए बीस से अधिक प्लाटों पर नींव और बाउंड्रीवॉल भी खड़ी हो चुकी है।

नाले पर अतिक्रमण से गहरा सकती है समस्या
करूला नाला शहर का सबसे बड़ा नाला है और आधे से अधिक शहर का गंदा पानी इसी नाले के जरिए बाहर निकलता है। स्थानीय लोगों के मुताबिक यदि इसी गति से यहां अवैध कब्जा होता रहा तो बहुत जल्द यह नाला चोक हो जाएगा। ऐसे हालात में शहर के अंदर जगह जगह सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या हो सकती है।

ये भी पढ़ें : विधान परिषद चुनाव : सांगठनिक पूंजी से सतपाल सैनी हो गए असरदार, मुरादाबाद-बिजनौर क्षेत्र से 22 लोगों ने खरीदे हैं नामांकन पत्र