मुरादाबाद : भाजपा ने युवा चेहरों के बलबूते फेंका चुनावी पासा

मुरादाबाद : भाजपा ने युवा चेहरों के बलबूते फेंका चुनावी पासा

मुरादाबाद,अमृत विचार । अबकी बार 300 पार का नारा देने वाले भाजपाई नियंता नए प्रयोगों को अमलीजामा पहना रहे हैं। छह विधानसभा सीटों वाले जनपद में तीन युवा चेहरों पर पार्टी ने चुनावी बिसात बिछाई है। वर्ष 2017 के चुनाव में पार्टी को आशातीत सफलता नहीं मिली थी। चार सीटों पर सपा की साइकिल दौड़ी …

मुरादाबाद,अमृत विचार । अबकी बार 300 पार का नारा देने वाले भाजपाई नियंता नए प्रयोगों को अमलीजामा पहना रहे हैं। छह विधानसभा सीटों वाले जनपद में तीन युवा चेहरों पर पार्टी ने चुनावी बिसात बिछाई है। वर्ष 2017 के चुनाव में पार्टी को आशातीत सफलता नहीं मिली थी। चार सीटों पर सपा की साइकिल दौड़ी थी और दो सीटों पर बड़ी मुश्किल से भाजपा का कमल खिला था। इसके बाद से पार्टी ने मुरादाबाद को मिशन 2022 के पैमाने पर कसना शुरू कर दिया। नौ बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृहमंत्री अमित शाह के दौरे की चर्चा जारी है।

ये भी पढ़ें : चुनाव में गड़बड़ी कर सकते हैं मंडल के फरार हिस्ट्रीशीटर

सोमवार को ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट से इंजीनियरिंग क्षेत्र के अजय प्रताप सिंह को मैदान में उतारकर पार्टी ने प्रतिद्वंद्वियों के खेमे में हलचल पैदा कर दी है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नर्सरी से निकले अजय प्रताप तकनीकी शिक्षा में डिप्लोमाधारक हैं। अमेरिका, इंग्लैंड, दुबई और जार्जिया सहित विभिन्न देशों में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं।

ये भी पढ़ें : आपातकाल में ‘पंजे’ को परास्त करने के लिए अपनाया हर पैंतरा

2014 में मिशन मोदी के सिपाही बने अजय ठाकुरद्वारा से कमल खिलाने को ताल ठोकेंगे। सदर विधायक रितेश गुप्ता पार्टी की पहली सूची में नियंताओं की पसंद बने हैं। भाजपा जिला महामंत्री और युवा चेहरा कमल कुमार प्रजापति कुंदरकी सीट पर कमल खिलाने उतरे हैं। पार्टी ने कांठ विधानसभा में विधायक राजेश कुमार चुन्नू, बिलारी में पुराने चेहरे परमेश्वर लाल सैनी और मुरादाबाद देहात सीट पर डॉ. केके मिश्रा को उतारा है।

ये भी पढ़ें : National Voters’ Day : महिलाओं के मन की नहीं बन पाती सरकार

यानि मुरादाबाद शहर, मुरादाबाद देहात, ठाकुरद्वारा और कुंदरकी में पार्टी ने युवा चेहरे पर भरोसा जताया है। अलबत्ता विधायक राजेश कुमार चुन्नू और पूर्व एमएलसी परमेश्वर लाल सैनी पार्टी के पुराने खंभे हैं। जिले में भाजपा का युवा प्रयोग पार्टी के विजय संकल्प के नारे को चरितार्थ करने के लिए है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद के अभिनव प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित 

ये भी पढ़ें : स्थानीय मुद्दे बेकार, बड़े नेताओं के भरोसे कराएंगे नैया पार