मुरादाबाद : एसबीआई की शाखा से आठ लाख रुपये से भरा बैग गायब, केस दर्ज

मुरादाबाद : एसबीआई की शाखा से आठ लाख रुपये से भरा बैग गायब, केस दर्ज

मुरादाबाद/बिलारी, अमृत विचार। हाईवे स्थित इंडियन गैस सर्विस के प्रबंधक सोमवार सुबह भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा में कैश जमा करने आये थे। अचानक आठ लाख रुपये से भरा बैग गायब हो गया। घटना की जानकारी होने पर बैंक प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे सीओ डॉ. गणेश कुमार गुप्ता ने सीसीटीवी …

मुरादाबाद/बिलारी, अमृत विचार। हाईवे स्थित इंडियन गैस सर्विस के प्रबंधक सोमवार सुबह भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा में कैश जमा करने आये थे। अचानक आठ लाख रुपये से भरा बैग गायब हो गया। घटना की जानकारी होने पर बैंक प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे सीओ डॉ. गणेश कुमार गुप्ता ने सीसीटीवी कैमरा की फुटेज चेक कराई। जिसमें दो युवक बैग ले जाते हुए नजर आए। बैंक के आसपास के सीसीटीवी कैमरा की फुटेज भी खंगाली। लेकिन आरोपी नहीं पकड़े जा सके। व्यापारियों ने बैंक प्रशासन पर सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाया है। बैंक प्रबंधक की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है।

  • इंडियन गैस सर्विस प्रबंधक बैंक में आये थे कैश जमा करने
  • सुरक्षा में बड़ी चूक के बाद व्यापारियों ने जताई नाराजगी
  • बैंक और आसपास के सीसीटीवी कैमरा खंगाले

सोमवार को इंडियन गैस सर्विस के मैनेजर विनोद कुमार श्रीवास्तव हर रोज की तरह गैस कलेक्शन का कैश जमा करने भारतीय स्टेट बैंक की शाखा पहुंचे। उन्होंने बताया कि शनिवार और रविवार को बैंक बंद था। जिसके चलते कैश अधिक हो गया था। वह अपने एक अन्य कर्मचारी को भी साथ ले गए थे,जब वह कैश काउंटर पर गए तो किसी अन्य व्यापारी का कैश जमा हो रहा था। इसलिए उन्होंने कैश काउंटर के अंदर अपना बैग टेबल पर रख दिया और प्रतीक्षा करने लगे। बताया कि उनका ध्यान बैग पर गया तो वह गायब था।

बैग गायब देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने आसपास देखा लेकिन बैग नहीं मिला। उन्होंने शाखा प्रबंधक शुभम कश्यप को घटना की जानकारी दी। इसके बाद शाखा प्रबंधक ने सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगालने शुरू कराई और घटना की सूचना पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ. गणेश कुमार गुप्ता को दी।

सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी पुलिस कर्मियों के साथ बैंक में पहुंचे। उन्होंने आसपास के सीसीटीवी कैमरा चेक कराए तो पता चला कि दो युवक सुबह 11 बजे बैंक में आए और लगभग तीन घंटे तक बैंक में ही रहे। घटना से 15 मिनट पहले वे दोबारा बैंक में घुसे। इसके बाद घटना को अंजाम दिया। सीसीटीवी फुटेज में एक युवक बैग लेकर जाता हुआ दिखाई दिया। साथ ही आसपास के अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बैग में लगभग आठ लाख का कैश था।

सीओ डॉ. गणेश कुमार गुप्ता ने शाखा प्रबंधक शुभम कश्यप से नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि बैंक प्रबंधन द्वारा लोगों से पूछताछ नहीं की जाती। बैंक में आने वाले हर व्यक्ति से आने का कारण पूछा जाना चाहिए। साथ ही अधिक देर तक बैठने पर उनसे पूछताछ भी की जानी चाहिए। इस दौरान गणमान्य लोगों ने भी बैंक प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। कहा है कि कोई कैसे सीधे कैश काउंटर केअंदर जा सकता है। पूछताछ होनी चाहिए। बैंक शाखा प्रबंधक ने बताया कि बैंक में सुरक्षाकर्मी के तौर पर सिर्फ एक गार्ड तैनात है। वह लोगों से पूछताछ करता है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : तेंदुए ने युवक पर किया हमला, राहगीरों ने बचाई जान