मुरादाबाद: ‘स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन में एएनएम की अहम भूमिका’

मुरादाबाद: ‘स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन में एएनएम की अहम भूमिका’

मुरादाबाद। प्रदेश के 35 जिलों में एएनएम प्रशिक्षण दी जा रही है। इनमें मुरादबाद भी शािमल है। यहां प्रशिक्षण केंद्र में बुधवार को पहले बैच में 31 एएनएम को प्रशिक्षण देने की शुरूआत हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 35 जिलों में शुरु हुए प्रशिक्षण को वर्चुअल रूप से संबोधित किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य …

मुरादाबाद। प्रदेश के 35 जिलों में एएनएम प्रशिक्षण दी जा रही है। इनमें मुरादबाद भी शािमल है। यहां प्रशिक्षण केंद्र में बुधवार को पहले बैच में 31 एएनएम को प्रशिक्षण देने की शुरूआत हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 35 जिलों में शुरु हुए प्रशिक्षण को वर्चुअल रूप से संबोधित किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन में एएनएम की भूमिका महत्वपूर्ण है।

स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षण का उद्घाटन करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एमसी गर्ग ने कहा कि लंबे समय बाद मुरादाबाद में एएनएम टीसी में प्रशिक्षण हो रहा है, इसे गंभीरता से लेकर इसमें मिली जानकारी और अनुभव से मरीजों की बेहतर चिकित्सा करने में अपनी भूमिका निभाएं।

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विश्राम सिंह, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. प्रवीन श्रीवास्तव ने कहा कि एएनएम को मरीजों के इलाज में संवेदनशील रहना होगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक रघुवीर सिंह ने बताया कि पहले बैच में अभी 31 एएनएम का प्रशिक्षण में पहुंची हैं। मुख और दंत कैंसर की स्क्रीनिंग की जानकारी दी गई है। 35 जिलों में प्रशिक्षण की शुरुआत हुई है। सेंटर में प्रशिक्षुओं के रहने की व्यवस्था है। भोजन का खर्च उन्हें स्वयं वहन करना होगा।

यह भी पढे़ं:मुरादाबाद: अमृत महोत्सव के तहत भाजपा द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा, लोगों को किया जागरूक