मुरादाबाद: बिजली विभाग के सात करोड़ दबाए बैठे हैं 595 उपभोक्ता, संपत्ति जब्त कर वसूल किया जाएगा बकाया

मुरादाबाद: बिजली विभाग के सात करोड़ दबाए बैठे हैं 595 उपभोक्ता, संपत्ति जब्त कर वसूल किया जाएगा बकाया

मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर के 595 उपभोक्ता बिजली विभाग के सात करोड़ रुपये दबाए बैठे हैं। काफी कोशिश के बाद भी बिजली विभाग इन बकाएदारों से वसूली नहीं कर सका। अब ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ प्रशासन ने रिकवरी आदेश जारी किए हैं। अधिकारियों का कहना है कि इन उपभोक्ताओं की संपत्ति जब्त करके बकाया वसूल …

मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर के 595 उपभोक्ता बिजली विभाग के सात करोड़ रुपये दबाए बैठे हैं। काफी कोशिश के बाद भी बिजली विभाग इन बकाएदारों से वसूली नहीं कर सका। अब ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ प्रशासन ने रिकवरी आदेश जारी किए हैं। अधिकारियों का कहना है कि इन उपभोक्ताओं की संपत्ति जब्त करके बकाया वसूल किया जाएगा। इसके लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

बिजली विभाग द्वारा एक जून से पूरे प्रदेश में एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) चलाई जा रही है। इसके तहत बकायेदारों को बिल जमा करने पर सरचार्ज में छूट दी जा रही है। एक लाख के कम वाले बकाएदारों को छह और एक लाख से ऊपर के बकाएदारों को 12 किस्तों में बकाए के भुगतान की सुविधा दी गई थी। योजना के तहत ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से बिल का भुगतान किया जा सकता है। ओटीएस योजना के तहत विभाग ने बकाएदारों की सूची तैयार की थी। इसमें पता चला कि शहर के 595 उपभोक्ताओं पर करीब सात करोड़ रुपये बकाया है। इसके अलावा भी 20369 अन्य उपभोक्ता भी करीब आठ करोड़ रुपये दबाए बैठे हैं। इनमें से 10507 उपभोक्ता ओटीएस योजना का लाभ लेकर पांच करोड़ रुपये से अधिक जमा कर चुके हैं।

कई उपभोक्ता बिल जमा किए बगैर हो गए गायब
तमाम उपभोक्ता ऐसे भी हैं, जिन्होंने कभी बिल जमा ही नहीं किया और गायब हो गए। ऐसे उपभोक्ताओं से निपटने के लिए विभाग ने सख्त रवैया अपनाया है। अधीक्षण अभियंता संजय गुप्ता ने बताया कि ऐसे 595 बकाएदारों की सूची तैयार करके प्रशासन को भेजी गई थी। वहां से इनकी संपत्ति जब्त करके बकाया वसूलने का आदेश जारी हुआ है। जल्द ही इनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: रविवार सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे से तक शहर में नहीं घुस सकेंगे भारी वाहन

ताजा समाचार

कानपुर देहात में हाईवे पर खराब खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई बाइक...दो की मौत: परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा
Indian Navy की बढ़ी ताकत, प्रधानमंत्री मोदी ने तीन बड़े युद्धपोतों को देश को किया समर्पित 
50 फीसदी लोगों में लिवर सिरोसिस का कारण एल्कोहल, नहीं रखा ध्यान तो हो जाएगी गड़बड़
बहराइच: बाइक सवार दंपती को ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी ठोकर, महिला की मौत
पीलीभीत: आसमान में उड़ती पतंग में चाइनीज मांझा, छापेमारी में अफसरों को मिला ही नहीं...दाम और बढ़ गए
पीलीभीत: पीटीआर से बाहर घूम रहे बाघ-तेंदुए, ट्रेंकुलाइज एक्सपर्ट की लखनऊ में लगा दी ड्यूटी...बिगड़ सकते हैं हालात!