मानसून सत्र: आमने-सामने होंगे सीएम योगी और अखिलेश, थोड़ी देर में पैदल मार्च करेंगे सपा विधायक

लखनऊ, अमृत विचार। आज से शुरू हो रहा यूपी विधानसभा का मानसून सत्र हंगामाखेज रहने के पूरे आसार हैं। विधानभवन में सरकार और विपक्ष दोनों आमने सामने होंगे वहीं थोड़ी ही देर में सपा विधायक पार्टी कार्यालय से पैदल मार्च करते हुए विधानभवन तक जाएंगे। इसको लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है और कई जगह …

लखनऊ, अमृत विचार। आज से शुरू हो रहा यूपी विधानसभा का मानसून सत्र हंगामाखेज रहने के पूरे आसार हैं। विधानभवन में सरकार और विपक्ष दोनों आमने सामने होंगे वहीं थोड़ी ही देर में सपा विधायक पार्टी कार्यालय से पैदल मार्च करते हुए विधानभवन तक जाएंगे।

इसको लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है और कई जगह पर बैरिकेडिंग लगा कर रास्तों को तंग कर दिया गया है। बताते चलें कि रविवार को समाजवादी पार्टी ने विधायकों और विधान परिषद सदस्यों की बैठक बुलाई थी। बैठक के बाद विधायक मनोज पांडेय ने बताया कि सपा विधायक विधानसभा में सोमवार की सुबह पैदल मार्च करते हुए जाएंगे।

सूत्रों के अनुसार समाजवादी पार्टी के सदस्य पदयात्रा के लिए सुबह नौ बजे लखनऊ स्थित पार्टी दफ्तर पर जुटेंगे, जिसके बाद 9.45 बजे सपा प्रमुख के नेतृत्व में विधान भवन के लिए पदयात्रा निकालेंगे। इस पदयात्रा में सपा विधायक महंगाई और बेरोजगारी को लेकर प्रदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें-मोहाली MMS कांड: रात 1.30 बजे स्टूडेंट्स का धरना खत्म, 6 दिन पढ़ाई बंद, वॉर्डन को हटाया गया