मिर्जापुर : मिट्टी खनन में हुई हत्या से इलाके में दहशत, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ गांव

मिर्जापुर : मिट्टी खनन में हुई हत्या से इलाके में दहशत, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ गांव

मिर्जापुर, अमृत विचार। विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के बिरोही गांव मे देर रात मिट्टी खुदाई को लेकर हुई मारपीट व गोलीकांड मे घायल राजेश कुमार यादव (41वर्ष) की मौत के बाद इलाके में दहशत फ़ैल गयी है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है। दो क्षेत्राधिकारी, एसडीएम सदर …

मिर्जापुर, अमृत विचार। विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के बिरोही गांव मे देर रात मिट्टी खुदाई को लेकर हुई मारपीट व गोलीकांड मे घायल राजेश कुमार यादव (41वर्ष) की मौत के बाद इलाके में दहशत फ़ैल गयी है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है। दो क्षेत्राधिकारी, एसडीएम सदर ,पीएसी व विन्ध्याचल अष्टभुजा गैपुरा जिगना थाना सहित काफी संख्या मे पुलिस बल कैम्प करते हुए आरोपियों तलाश मे जुटी है।

पुलिस ने खनन में शामिल जेसीबी व ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे मे ले लिया है। बताते चलें कि मामूली विवाद मे घर में घुस कर दो भाइयों को गोली मार दी गयी थी। बताया जाता है कि जिस जमीन से मिट्टी की खुदाई कराई जा रही थी उस पौने 2बीघे जमीन मे करीब 40हिस्सेदार हैं । रविवार की रात लगभग 10बजे जब मिट्टी खुदाई शुरू हुआ तो राजेश कुमार यादव 41वर्ष व चंद्रलेप 35 वर्ष पिता शिवभोला के साथ मना करने गए थे कि पैमाइस व सही बटवारा होने के बाद मिट्टी खोदी जायेगी ।

मृतक पक्ष वापस घर आ गया था कि महडौरा निवासी नियामत अली का पुत्र पप्पू ने फोन करके बिरोही गांव निवासी ईश्वरी सिंह व कृष्ण कुमार सिंह शमशेर सिंह गुड्डू सिंह धीरेंद्र सिंह सज्जन सिंह रज्जू सिंह आदि को बुला लिया और फिर झगडा शुरू हो गया । मृतक के परिजनो के अनुसार लाइसेंसी बंदूक व तमंचा से तीन फायर मृतक राजेश 41वर्ष चंद्रलेप 35वर्ष पर करके गम्भीर रुप से मारपीट घायल कर दिया गया ।जिसमे राजेश 41की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर आते ही गांव मे सन्नाटा पसर गया और परिवार मे कोहराम मच गया ।

घटना के बाद पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी पहुंच कर घटना की जानकारी ली। क्षेत्राधिकारी प्रभात राय ,शैलेन्द्र तिवारी, उपजिलाधिकारी सदर भानू प्रताप सिंह, बिंध्याचल प्रभारी विनीत राय , पीएसी गैपुरा चौकी प्रभारी रबी कान्त मिश्रा, अष्ट भुजा चौकी प्रभारी भरत पांडेय के साथ पुलिस गाँव मे कैम्प किये हुए है।

यह भी पढ़ें –सुल्तानपुर: पुल पर काम कर रहे मजदूर की नीचे गिरकर मौत